अंतर्राष्ट्रीय

तुर्किये-सीरिया त्रासदी पर भावुक हुए पीएम मोदी: 2001 के भुज भूकंप को किया याद, बोले- मैं उनके हालात समझ सकता हूं

नई दिल्ली। तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप को लेकर मंगलवार को पीएम मोदी भावुक नजर आए। उन्होंने विनाशकारी भूकंप से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने 2001 में गुजरात के भुज में आए भूकंप की त्रासदी को याद करते हुए कहा कि, आज तुर्किये जिस हालात से गुजर रहा है, उसे मैं समझ सकता हूं।

भुज में आए भूकंप को किया याद

मंगलवार को पीएम मोदी भाजपा की संसदीय बैठक में पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने कहा कि, आज तुर्किये जिस हालात से गुजर रहा है, उसे मैं समझ सकता हूं। 2001 में जब भुज में भूकंप आया था, तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि, भुज में आए भूकंप की वजह से 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं घायलों का आंकड़ा 68 हजार से ज्यादा था। भूकंप के चलते पूरे गुजरात में चार लाख से ज्यादा घर ढह गए थे। इसका असर पाकिस्तान में भी देखने को मिला था। इस भूकंप की तीव्रता 7.7 थी।

भारत ने तुर्किये को भेजी मदद

तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप के शक्तिशाली झटकों के बाद भारत ने एनडीआरएफ की टीम तुर्किये भेजी है। इंडियन एयरफोर्स का C-17 विमान 2 NDRF टीमों, डॉक्टरों और राहत सामग्री के साथ वहां पहुंच चुका है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोमवार को बताया कि तुर्किये के लिए NDRF दो टीमें, जिनमें 100 जवान स्पेशल ट्रेंड डॉग्स और जरूरी उपकरणों के साथ हैं। इनके अलावा जरूरी दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें भी तैयार हैं। राहत सामग्री तुर्किये सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास और इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएगी। बैठक में कैबिनेट सचिव, गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), NDRF, रक्षा बलों, विदेश मंत्रालय (MEA) और साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और परिवार कल्याण के अधिकारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- तुर्किये में भूकंप की तबाही के बीच भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, NDRF की दो टीमें, स्पेशली ट्रेंड डॉग्स और डॉक्टर भेजे

तुर्किये-सीरिया में मौतों का आंकड़ा 5000 के करीब

तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5000 के करीब पहुंच गई है। अभी भी हजारों लोग लापता हैं और मलबे में दबे हुए हैं। मंगलवार को भी यहां दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। तुर्किये में 3,419 लोगों की जान जा चुकी है। 15 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

वहीं, सीरिया में अब तक 1,602 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं। भूकंप के चलते कंपन इतना तेज था कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं, अभी तक 5606 इमारतें गिर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- तुर्किये-सीरिया में भूकंप से तबाही: अब तक 5000 से ज्यादा की मौत, भारत ने राहत सामग्री की दो खेप भेजी

संबंधित खबरें...

Back to top button