राष्ट्रीय

कश्मीर में अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद और कट्टरता पर सुरक्षा एजेंसियों से जवाब मांगा

गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। श्रीनगर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया। अमित शाह ने राजभवन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग ली। यहां उन्होंने इंटेलिजेंस एजेंसियों से आतंकवाद और कट्टरता पर जवाब भी मांगा।

घाटी के हालातों को लेकर सख्त हुए शाह

बता दें कि अमित शाह लगभग 2 साल बाद जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इसके पहले वे आर्टिकल 370 रद्द होने के बाद यहां आए थे। घाटी की वर्तमान परिस्थितयों को लेकर शाह काफी सख्त हैं। पिछले दिनों हुए आतंकी हमलों और गैर कश्मीरियों पर हुए हमलों को लेकर उन्हाेंने सुरक्षा एजेंसियों से गंभीर चर्चा की।

राजभवन में बैठक लेते अमित शाह।

शहीद परवेज अहमद के घर पहुंचे

शाह जम्मू-कश्मीर सीआईडी के शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार के घर भी पहुंचे। उन्होंने परवेज को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी का पत्र भी दिया। शाह ने इंस्पेक्टर परवेज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुझे और पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। शाह ने कहा है कि मोदी जी ने जिस नए जम्मू कश्मीर की कल्पना की है उसको साकार करने के लिए जम्मू-कश्मीर की पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है।

ये भी पढ़ें : शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

चप्पे-चप्पे की कड़ी से कड़ी निगरानी

यूं तो कश्मीर में हर ओर जवानों की तैनाती रहती है पर शाह के तीन दिवसीय दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े से कड़े इंतजाम किए गए हैं। गृह मंत्रालय ने कश्मीर में विशेष तौर पर स्नाइपर्स, ड्रोन और शार्पशूटर्स को तैनात किया है। शाह राजभवन में RAW प्रमुख सामंत कुमार गोयल, सेना के बड़े अफसरों, IB चीफ समेत 12 बड़े सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग भी करेंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button