अमित शाह के जबलपुर दौरे को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पीपुल्स को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जबलपुर दौरे को लेकर अतिरिक्त जवानों की तैनाती रहेगी। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी हर सुरक्षा गाइडलाइन का पालन होगा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउंड, वेटरनरी कॉलेज, गोल बाजार, पार्किंग स्थल रानीताल स्टेडियम, अंजुमन इस्लामिया स्कूल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/ अपराध गोपाल खांडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/ यातायात संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, ओमती, केंट व संबंधित थाना प्रभारी, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर खास निगरानी
जानकारी के मुताबिक पुलिस हेडक्वार्टर ने अधिकारियों को अतिरिक्त सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए हैं। देश में पाकिस्तान की आतंकी साजिश का पर्दाफाश होने के बाद हाई अलर्ट भी है। अधिकारियों को भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर सर्च व चैकिंग अभियान चलाने के लिए कहा गया है।
राजा शंकर शाह के बलिदान दिवस में शामिल हो रहे अमित शाह
गौरतलब है कि भाजपा द्वारा 18 सितंबर को राजा शंकर शाह व रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रमुख रूप से आदिवासी व जनजातीय समाज को जोड़ना भाजपा का फोकस एरिया है। इसी कड़ी में अमित शाह बलिदान दिवस में शिरकत कर रहे हैं।