
जयपुर। यहां घूमने आई एक अमेरिकी महिला के साथ ठगी का मामला सामने आने के बाद इंटरनेट पर यूजर्स के बीच गुट बन गए हैं। गुलाबी नगरी के ज्वेलर्स पिता-पुत्र की जोड़ी ने इस महिला को 6 करोड़ की चपत लगाई। महिला ने सोने और हीरे के जो जेवर खरीदे, असल में वे नकली निकले।

शहर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर बजरंग सिंह के मुताबिक महिला हीरे और सोने के आभूषणों का कारोबार करती है। उसने इस साल फरवरी-मार्च में अमेरिका में एक प्रदर्शनी में दिखाने के लिए जयपुर से जेवर खरीदे थे। जांच कराई तो पता चला कि उसे शुद्ध सोने की जगह 9 कैरट गोल्ड और हीरे की जगह चमकने वाला मोइसानाइट पत्थर बेच दिया। इसके बाद महिला ने ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद अब पिता-पुत्र की जोड़ी फरार है और उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है। इस खबर के बाद इंटरनेट पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

कुछ विरोध में, तो कुछ उठा रहे सवाल
इंटरनेट पर ये खबर वायरल होने के बाद अब यूजर्स अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि यह कहानी पूरी तरह सच नहीं है। कुछ लोगों को लगता है कि यह भारत की छवि खराब करने की साजिश भी हो सकती है। एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह भारत को बदनाम करने की साजिश है। 6 करोड़ का कोई सबूत या बिल क्यों नहीं है। तेजस मिस्त्री नाम के यूजर ने “X” पर लिखा कि महिला ने आखिर 6 करोड़ का पेमेंट कैसे किया? आखिर इतना कीमती हीरा खरीदने से पहले उसे किसी प्रोफेशनल की मदद से परखा क्यों नहीं ?
कुछ लोगों ने इस मामले को सच मानते हुए महिला के लिए इंसाफ की मांग की है। इन यूजर्स ने लिखा है कि यह देश की अतिथि देवो भवः की परंपरा का अपमान है और दोषियों को सख्त समाज मिलनी ही चाहिए।
चुटकुले और मीम्स भी बन रहे
कुछ लोगों इस पूरे मामले के बाद नेट पर हंसी-ठिठोली कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, “तो क्या हुआ, पहले भारत को तो बहुत लूटा गया. थोड़ा सा भारतीय ने वापस ले लिया।”.. इसके अलावा एक यूजर ने मजाक में लिखा कि “ज्वेलर पिता-पुत्र यूके और यूएस की महिलाओं में कन्फ्यूज हो गए। इंडिया को यूके ने लूटा था भाई, यूएसए ने नहीं” इसके साथ ही अब इस केस को लेकर तरह तरह के मीम्स भी बन रहे हैं जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं।