
विदिशा। युवक का शव पेड़ से लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक ने एक युवती पर एसिड फेंका था। इसलिए पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, विदिशा के करारिया चौराहे के पासा बुधवार को पेड़ पर एक युवक शव लटके होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक का शव खेत के पास लगे एक पेड़ पर लटका था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं मौके पर जांच पड़ताल शुरू की। मृतक की पहचान अनीश के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लिए और मामले की जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक करारिया चौराहे पर फल और अंडे की दुकान लगाता था। युवक मंगलवार रात से लापता था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या की या फिर उसने आत्महत्या की है।
युवती पर एसिड फेंकने में आया नाम
पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुट हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि सांची थाना क्षेत्र में एक दिन पहले एक युवती पर एसिड फेंका गया था। इस मामले में मृतक अनीश का नाम सामने आया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि युवक ने पुलिस की डर से फांसी लगा ली है।
ये भी पढ़ें: Chhindwara News : डैम में मिला बुजुर्ग का शव, कई दिनों से था लापता; जानें पूरा मामला