
यूक्रेन में जारी रूस की सैन्य कार्रवाई का आज 14वां दिन है। वहीं अमेरिका अब भी रूस पर प्रतिबंध लगाने के मोड में ही नजर आ रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।
यूक्रेन को कभी जीत नहीं पाएंगे पुतिन: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस-यूक्रेन जंग के बीच बड़ी बात कह दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन को कभी जीत नहीं पाएंगे। वह भले ही किसी शहर को जीत लें, लेकिन पूरे यूक्रेन पर रूस काबिज नहीं हो पाएगा।
यूक्रेन को फाइटर प्लेन देगा पोलैंड
पोलैंड ने अपने सभी मिग-29 फाइटर प्लेन यूक्रेन को देने का ऐलान किया है। हालांकि अमेरिका ने कहा है कि यह कदम चिंता पैदा करने वाला है और उचित नहीं है।
रूस से तेल और गैस के आयात पर रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया है कि उनका देश रूस से तेल और गैस का आयात नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि तेल और गैस के आयात पर रोक लगाए जाने से रूस की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि अभी कई देश ये कदम कदम नहीं उठा सकते। रूस पर प्रतिबंधों की कीमत हमें भी चुकानी पड़ेगी। इसका असर अमेरिका पर भी पड़ेगा।
जेलेंस्की ने दिया बाइडेन को धन्यवाद
रूसी तेल व गैस के आयात पर पाबंदी लगाने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति बाइडेन का आभार माना है। जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘पुतिन की युद्ध मशीन के दिल में प्रहार करने और अमेरिकी बाजार में रूसी तेल, गैस और कोयले पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका और राष्ट्रपति बाइडेन को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद। यह कदम अन्य देशों और नेताओं को अनुसरण करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : जेलेंस्की को मिलेगा सर्वोच्च राजकीय सम्मान, यूक्रेन का दावा- खारकीव में मारा गया रूसी जनरल
हम यूक्रेन के शरणार्थियों की जिम्मेदारी लेंगे: बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा है कि कई कंपनियों ने रूस में अपना कामकाज बंद कर दिया है। प्रतिबंधों से रूस की अर्थव्यवस्था लचर हुई है। हम यूक्रेन के विस्थापित हुए नागरिकों की मदद करेंगे, हम यूक्रेन के शरणार्थियों की जिम्मेदारी लेंगे। बाइडेन के बाद अब ब्रिटेन की सरकार ने भी ऐलान किया है कि रूस से तेल आयात 2022 यानी इस साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा।