अंतर्राष्ट्रीय

नीला और सफेद ही रहेगा अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन का रंग, बाइडेन ने बदला ट्रंप का फैसला

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन (Air Force one) की जगह आ लेने जा रहे नए विमान का भी रंग नीला और सफेद ही रहेगा। यह नया विमान चार साल में मिलने की उम्मीद है। अमेरिकी एयर फोर्स के मुताबिक आधुनिक 747 विमान के नए मॉडल में थोड़ा बदलाव है, लेकिन इसका रंग वही रहेगा। हालांकि, इसका आसमानी रंग थोड़ा गहरा होगा।

रंग बदलने से बढ़ेगी लागत और समय

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विमान का बाहरी रंग लाल-सफेद और नीला रखने का फैसला किया था। वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप का यह फैसला बदल दिया। अमेरिकी वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक समीक्षा में यह पता लगा है कि गहरे रंग से लागत बढ़ जाएगी और विमानों की आपूर्ति में देरी होगी। फिलहाल यह विमान चार साल में मिलने की उम्मीद है।

2027 में मिलेगा चार में एक विमान

बोइंग का कहना है कि हम अपने 747-800 विमानों में बदलाव कर रहे हैं। इन विमानों का इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति विदेश यात्रा के दौरान करते हैं। कंपनी के मुताबिक ये बोइंग के पुराने हो चुके 747-200 विमानों की जगह लेंगे। अभी अमेरिकी राष्ट्रपति 747-200 विमानों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। एयर फोर्स के मुताबिक नए विमानों में से एक की आपूर्ति 2027 में होनी है। इसके बाद दूसरा विमान 2028 में मिलने की उम्मीद है।

जानें एयरफोर्स वन की ताकत

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जिस विमान में विदेश यात्राओं के दौरान सफर करते हैं और यह सभी जरूरी सुविधाओं से लैस होता है, एयरफोर्स के उन विमानों को एयरफोर्स वन कहा जाता है।
  • बोइंग 747-200बी सीरीज के विमान हैं अभी अमेरिकी राष्ट्रपति के बेडे़ में। इन विमानों में पीछे की तरफ 28,000 और 29,000 कोड लिखा होता है।
  • यह 45 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। इस विमान की ऊंचाई 6 मंजिला इमारत जितनी और लंबाई एक फुटबॉल के मैदान जितनी है।
  • 4000 वर्ग फीट जगह होती है विमान के अंदर। यह अंदर से तीन स्तर में होता है। इसमें राष्ट्रपति के लिए खास सुईट भी है, जिसमें बड़ा ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम और बाथरूम होता है।
  • विमान में एक मेडिकल सुईट भी होता है, जिसे जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन थिएटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। विमान पर एक डॉक्टर स्थायी रूप से मौजूद होता है।
  • खाना बनाने के लिए इस विमान में दो अलग-अलग किचन होते हैं। इनमें एक साथ 100 लोगों का खाना तैयार करने की क्षमता होती है।
  • प्लेन में राष्ट्रपति के साथ चलने वाले अधिकारियों, सलाहकारों और पत्रकारों के लिए भी अलग-अलग कमरे होते हैं।
  • 2.03 लाख लीटर होती है फ्यूल क्षमता एयरफोर्स वन विमान की। इसका कम्युनिकेशन सिस्टम इतना मजबूत है कि राष्ट्रपति इसे मोबाइल कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अभी राष्ट्रपति के लिए दो एयरफोर्स वन होते हैं। एक यात्रा और दूसरा बैकअप के लिए।

यह भी पढ़ें अमेरिका में बैंकिंग संकट: सिलिकॉन वैली बैंक पर लगा ताला, लगातार घाटे और फंडिंग न मिलने से शेयर गिरे

संबंधित खबरें...

Back to top button