
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में इसका एक BTS वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने भी अपने अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। वहीं विराट कोहली ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विराट ने किया कमेंट
BTS वीडियो में अनुष्का छोटे बालों को दिखाई दे रही है। वहीं वीडियो में फिल्म के निर्देशक प्रोसित रॉय शूटिंग के बारे में बताते हुए नजर आए। फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा “पेश है चकदा एक्सप्रेस यात्रा की एक झलक।” वहीं अनुष्का के पोस्ट पर विराट ने कमेंट में दिल वाले इमोजी लगाए हैं।
4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं एक्ट्रेस
इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं। चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म में अनुष्का शर्मा उन्हीं को रोल निभाएंगी। इसी दौरान उनके साथ झूलन भी नजर आईं।
कौन हैं झूलन गोस्वामी
39 साल की झूलन ने 19 साल की उम्र में देश के लिए पहला मैच खेला था। इसके बाद से उनका जीवन कई तरह के उतार-चढ़ावों से गुजरा। महिला क्रिकेट की सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक झूलन गोस्वामी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। उनका आखिरी मैच 24 सिंतबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। इंग्लैंड के दौरे में भारतीय टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
यह सीरीज 18 सितंबर को शुरू होगी, दूसरा मैच 21 सितंबर और तीसरा मैच 24 सितंबर को होगा। महिला क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा 252 विकेट लिए हैं। इसी सीरीज में झूलन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकती हैं। हालांकि, वो आईपीएल में नजर आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें- पैर में फ्रैक्चर के बाद भी Shilpa Shetty ने उठाए डंबल, बोलीं- ‘पैर टूटा है हाथ नहीं’