अंतर्राष्ट्रीय

America : फिलाडेल्फिया में भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोगों की मौत; 11 घायल

अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। फिलाडेल्फिया में शनिवार देर रात बंदूकधारी ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में अब तक कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

एक संदिग्ध पर पुलिस ने की फायरिंग

फिलाडेल्फिया पुलिस ने मीडिया को बताया कि भीड़ पर गोलियां चलाने वाले एक संदिग्ध पर पुलिस ने भी फायरिंग की। लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसे गोली लगी या नहीं। फिलहाल मौके से दो हथियार बरामद हुए हैं, लेकिन हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

इलाके को सील किया

फिलाडेल्फिया पुलिस के मुताबिक, साउथ स्ट्रीट में सैकड़ों लोग वीकेंड एन्जॉय कर रहे कर रहे थे, इस दौरान एक हमलावर ने भीड़ पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद पुलिस ने साउथ स्ट्रीट इलाके को सील कर दिया है और एहतियातन लोगों को वहां जाने से मना किया गया है।

ये भी पढ़ें- America में फिर हुई गोलीबारी… चर्च के बाहर फायरिंग में दो लोगों की मौत; Biden ने पेश किया बंदूक नीति बदलने का खाका

संबंधित खबरें...

Back to top button