
जयपुर। आज सुबह चौमूं इलाके में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई और कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने बस पर कंट्रोल खो दिया था और बस पलट गई। हादसे से स्थानीय लोगो में काफी गुस्सा भरा हुआ है और वो प्रदर्शन पर उतर आए। हादसे पर वहां मौजूद लोगों का कहना है कि बस बहुत अधिक स्पीड में थी।
लोगो ने परिवहन विभाग पर लगाए लपरवाही के आरोप
बस के पलटने से वहां अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और बच्चों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे।
उन्होंने परिवहन विभाग और बस चालक पर लापरवाही से ड्राइविंग करने का आरोप लगाया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बस चालक की गलती थी या किसी और कारण से हादसा हुआ है। परिवहन विभाग से स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा जा रहा है। वहीं, घायलों का इलाज जारी है। दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिना परमिट के चल रही थी बस
लोगो का कहना है कि बस पुलिया पर यू-टर्न ले रही थी। बस की रफ्तार तेज होने की वजह से संतुलन बिगड़ा और पलट कर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद लोगों ने बस के कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग लापरवाह बना हुआ है, जिसके कारण इस तरह के हादसे होते हैं।
जानकारी के मुताबिक, बस बिना परमिट के ही चल रही है। इस बस का परमिट बस्सी सांगानेर जयपुर का है। परिवहन विभाग से जानकारी मिली है कि बस की फिटनेस भी नहीं थी।
2 Comments