जबलपुरमध्य प्रदेश

अंबेडकर ऐसा भारत चाहते थे जहां सभी को बराबरी का दर्जा मिले, अजय सिंह ने सरकार पर बोला जमकर हमला

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह गुरुवार को सीधी जिले के चुरहट में भीमराव अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत रत्न अंबेडकर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे भारत के संविधान के रूप में हमारे साथ हैं।

ये भी पढ़ें: नशे ने ली युवक की जान: कार बैक करते समय कुएं में गिरी, तीन दोस्त शराब पार्टी कर लौट रहे थे घर

आज गैर बराबरी और भेदभाव हावी है : सिंह

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि देश में आज जो विचारधारा थोपी जा रही है। वह अंबेडकर के बनाए रास्ते से अलग है। भारत रत्न अंबेडकर ऐसा भारत चाहते थे जहां ऊंच नीच की भावना से हटकर सभी को बराबरी का दर्जा मिले। जहां कोई गैरबराबरी न हो। कांग्रेस ने हमेशा अपनी सरकारों में देश के प्रत्येक नागरिक को बराबरी का अधिकार देने में अपनी भूमिका निभाई है, लेकिन दुर्भाग्य है कि आज की परिस्थितियों में विचारधारा में गैर बराबरी और भेदभाव हावी है।

चुरहट क्षेत्र में कितने लोगों को आवास मिला ?

अंबेडकर जयंती पर अजय सिंह ने स्व. अर्जुन सिंह दाऊ साहब को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा अंबेडकर के आदर्शों को लेकर राजनीति में आगे बढ़ें हैं। सरकार में रहकर उनके द्वारा बनाई गई हर योजना में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को केंद्र में रखा जाता था। वे हमेशा चाहते थे कि अंतिम व्यक्ति को न्याय और सम्मान मिले। उसकी सभी छोटी बड़ी आवश्यकताएं पूरी हों। उन्होंने गरीबों को जो जहां रहता है, वहां पट्टे दिए। आज पीएम आवास का इतना हल्ला हो रहा है, लेकिन मिल कुछ नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सीधी चुरहट क्षेत्र के इस पूरे इलाके में कितने लोगों को आवास मिला?

ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले- डॉ. अंबेडकर के पंच तीर्थों को तीर्थ दर्शन योजना में करेंगे शामिल, बिना ब्याज मिलेगा लोन, दिग्विजय सिंह को लेकर कही ये बात

पिछड़े और गरीबों की चिंता नहीं है : सिंह

अजय सिंह ने कहा कि आज भाजपा सरकार में काम धेला भर नहीं हो रहा है और प्रचार ज्यादा। पीएम और सीएम के फोटो चिपका कर बड़े बड़े विज्ञापन छपते हैं। केवल भाषण और आश्वासन मिलता है, लेकिन काम नहीं होता। यहां 8 सालों से रोड और पानी की समस्या बनी हुई है। उन्हें पिछड़े और गरीबों की बिलकुल चिंता नहीं है। आप बताएं कि आज कौन सी ऐसी चीज है जिसकी कीमत न बढ़ी हो। गैस, पेट्रोल, डीजल के दाम सबको पता है। वह दिन दूर नहीं जब पेट्रोल 150 रुपए मिलने लगेगा। उन्होंने कहा, बताएं कि मोदीजी की योजना में एक भी आदमी को रोजगार मिला? लेकिन ढिंढोरा लाखों लोगों को रोजगार देने का पीटा जा रहा है।

जयंती कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

डॉ. अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामभिलाष पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी महेश साकेत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप द्विवेदी द्वारा किया गया। जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू सहित सैकड़ों ग्रामीणजन और कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button