
महाराष्ट्र में राजनीतिक सकंट की स्थिति बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना विधायकों के बाद अब शिवसेना के सांसदों का समर्थन भी एकनाथ शिंदे को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि 17 सांसद एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं। ठाणे के सांसद राजन विचारे और कल्याण के सांसद श्रिकांत शिंदे गुवाहाटी में मौजूद हैं। वहीं, वसीम सांसद भावना गवली, पलघर सांसद राजेंद्र गवित, रामटेक सांसद क्रुपाल ने भी अपना समर्थन दिया है।
42 शिवसेना विधायकों का साथ : शिंदे
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा करते हुए कहा कि हमारे साथ 42 शिवसेना के विधायक हैं।
विधायकों के साथ बैठक करेंगे शिंदे
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज सुबह 10 बजे अपने समर्थन में आए विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे। बता दें कि इस मीटिंग में आगे की रणनीति को तय किया जाएगा। जिसके बाद राज्यपाल को अलग समूह का पत्र दिया जा सकता है।
NCP ने आज विधायकों की बैठक बुलाई
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच NCP नेता शरद पवार ने आज अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।
CM उद्धव ठाकरे 11.30 बजे करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बैठक साढ़े 11 बजे से शुरू होगी। सीएम उद्धव के समर्थन वाले विधायकों की बैठक होगी।
शिवसेना के तीन और बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे
असम में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार में राजनीतिक अस्थिरता के बीच शिवसेना के तीन और बागी विधायक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे।
CM उद्धव ठाकरे ने छोड़ा सरकारी आवास
राजनीतिक सकंट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया और बांद्रा स्थित अपने निजी आवास चले गए। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ को खाली करके ठाकरे परिवार के निजी आवास ‘मातोश्री’ चले गए हैं।