क्रिकेटखेल

ICC ने किया टी-20 विश्व कप की प्राइज मनी का एलान, जानें विजेता टीम को कितनी धनराशि मिलेगी

नई दिल्ली। यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी-20 विश्वकप का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी ताकि उसकी तैयारी बेहतर ढंग से हो सके। भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। 20 अक्टूबर को इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।

विजेता को मिलेंगे 12 करोड़

ICC ने रविवार को टी-20 विश्व कप की प्राइज मनी का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 1.6 मिलियन (लगभग 12 करोड़) और रनरअप टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़) रुपए मिलेंगे। 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के पहले मैच में ओमान का मुकाबला पापुआ न्यू गिनी से होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस बार 16 टीमें ले रहीं हिस्सा

टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम को लगभग 3 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी। इसके साथ ही ICC सुपर 12 स्टेज में हर मुकाबला जीतने पर टीमों को बोनस देना भी जारी रखेगी। टीम इंडिया ने 2007 में टी-20 विश्व कप को अपने नाम किया था और साल 2014 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत को ग्रुप-2 में रखा गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button