इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में अजब-गजब शादी, 11 कूलर लेकर निकले बाराती, वायरल हुआ VIDEO

हेमंत नागले, इंदौर। वाकई में इंदौर अजब और गजब है। यहां के रहने वाले अपनी सुविधा के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं जो कि कई लोगों के लिए मिसाल बन जाता है। इंदौर में 7 मई को एक शादी समारोह का प्रोसेशन निकला, जहां पर दूल्हा घोड़े पर था और बाराती सड़कों पर नाच रहे थे। लेकिन, गर्मी इतनी थी कि प्रोसेशन में 11 कूलर लेकर आसपास कुछ लोग चल रहे थे।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पीपुल्स डिजिटल ने परिवार से बात की।

कूलर की हवा में नाचे सभी

यह बारात थी सुधांशु रघुवंशी, जो कि एक होटल के मालिक हैं। 7 मई को इंदौर में उनकी शादी का बाना निकल रहा था, बाना इमली बाजार से रामबाग तक निकलने वाला था। बाने में कूलर लेकर कुछ लोग चल रहे थे, जब सुधांशु रघुवंशी से बात हुई तो उनका कहना था कि गर्मी इतनी थी कि उसका कोई हल नहीं दिख रहा था।

शादी में बाना निकालने के लिए लोगों को किसी तरह से नाच-गाने में दिक्कत ना हो, इसके लिए उन्होंने इन कूलरों का इंतजाम किया था। 11 कूलर लेकर सभी लोग चल रहे थे और सभी मस्ती से नाच गा रहे थे।

 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button