
MP Weather Update : मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ बारिश के आसार भी नजर आ रहे है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। इससे दिन और रात के तापमान में अंतर काफी घट जाएगा, और ठंड इतनी बढ़ेगी कि गलन का अनुभव होगा। भोपाल के मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और हवाओं के कारण ठंड में बारिश की संभावना है।
सोमवार को यहां हो सकती है बारिश
सोमवार 23 दिसंबर को मध्य प्रदेश के सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और दमोह में बारिश होने की उम्मीद है। अगले 24 से 72 घंटों के बीच अन्य जिलों में भी मावठा की बारिश हो सकती है।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है। इससे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर प्रभावित हो सकते हैं।
पचमढ़ी में सबसे कम तापमान
एमपी में सबसे कम तापमान हिल स्टेशन पचमढ़ी में देखने को मिला। हालांकि, रविवार को यहां पारा 4 डिग्री बढ़कर 7.9 डिग्री दर्ज हुई। इसके पहले यहां शनिवार रात का तापमान 3.9 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक हवा में आई नमी और बादलों के चलते सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं बारिश होने के बाद एक बार फिर तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।