ग्वालियर। ग्वालियर में आज एक और हत्या हो गई। हमलावर ने घर में घुसकर युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। युवक का शव उसके पलंग के पास खून से लथपथ मिला है। युवक के शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं। वारदात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी रंजिश के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
मां और भाई की मानसिक स्थिति खराब है
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर थाना क्षेत्र के चंदन नगर ठाकुर मोहल्ले में रहने वाले अमन उर्फ भरत दीक्षित के घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने उसकी चाकू गोदकर हत्या कर दी। भरत अपनी मां और भाई के साथ रहता था। दोनों की मानसिक स्थिति खराब है। बारदात की सूचना पर पहुंचे सीएसपी ने घटना स्थल को देखने के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की और शव को पीएम के लिए भेज दिया।
पड़ोसियों से की जा रही है पूछताछ
सीएसपी का कहना है कि हत्या की वजह क्या है फिलहाल कहना मुश्किल है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मां और बेटे की हालत के हिसाब से एक्सपर्ट को बुलाकर उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस द्वारा पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।
एक हफ्ते के अंदर छठवीं हत्या
बता दें ग्वालियर में एक सप्ताह के अंदर छठवीं हत्या ने सनसनी फैला दी है। लोग जिले की कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठाने लगे है। मुरार में बुधवार को एलेक्ट्रेशियन गणेश शर्मा की हत्या, थाटीपुर थाना क्षेत्र में दोस्त द्वारा दोस्त कैलाश के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या, आनंद नगर बहोड़ा पुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घर के बाहर मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम संचालक और प्रॉपर्टी डीलर पप्पू राय की गोली मारकर हत्या, इसी दिन शाम को थाटीपुर तृप्ति नगर में घर के झगड़े में भाई द्वारा गोली मारकर हत्या, थाना पिछोर में गोली मारकर किसान रामहेत की हत्या और अब ये घर में घुसकर भरत दीक्षित नामक युवक की हत्या कर बदमाशों ने पुलिस को फिर चुनौती दी है।
ये भी पढ़े: गांव में पसरा मातम: शाजापुर में लापता 3 बच्चों के शव तालाब में मिले, डूबने से हुई मौत