
राजस्थान के पाली में शुक्रवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रामदेवरा (जैसलमेर) दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पाली जिले के सुमेरपुर थाना अंतर्गत शिवगंज-सिरोही हाईवे (बाईपास) पर ये हादसा हुआ है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में श्रद्धालुओं का जत्था रामदेवरा की तरफ जाने के लिए निकला था। तभी अचानक सुमेरपुर शिवगंज हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 25 श्रद्धालू सवार थे। बताया जा रहा है कि सुमेरपुर हाईवे पर पिछले दिनों हुए हादसे के बाद वन-वे कर रखा था।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में गुजरात के बनासकाठा कुकड़ी (दाता) निवासी चंदूभाई (40 वर्षीय) पुत्र करणभाई बुमड़िया, कुकड़ी निवासी नरेश भाई (38 वर्षीय) पुत्र गल्लुभाई तराल, कुकड़ी निवासी राजूभाई (42 वर्षीय) पुत्र अनिल भाई तराल और एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को ट्रेलर ने रौंदा, 5 की मौत; 5 की हालत गंभीर
सीएम के सलाहकार पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा अस्पताल पहुंचे। घायलों के हालात की जानकारी ली। सिरोही के जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। बता दें कि घायलों को पाली जिले के सुमेरपुर के अलावा सिरोही के शिवगंज और पालड़ी एम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पीएम मोदी ने जताया शोक
सिरोही के सुमेरपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- घटना दुखी करने वाली है। हादसे में मृतकों के परिजनों संग मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।