क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs SL: भारत-श्रीलंका मैच पर भी छाए संकट के बादल, क्या बारिश में धुल जाएगा आज का मैच? जानें कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

कोलंबो। पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया मंगलवार को सुपर सुपर-4 के चौथे मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। हालांकि, मौसम की मार का प्रभाव भारत-श्रीलंका मैच में भी देखने को मिल सकता है।

बता दें कि सुपर-4 में भारत का ये दूसरा मुकाबला है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच सोमवार को ही 228 रन से जीता था। जबकि श्रीलंका टीम ने अपने सुपर-4 के पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया था। वहीं दोनों टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 20वीं बार आमने-सामने होंगी, अंतिम बार 2014 में दोनों का सामना हुआ था।

कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम।

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक भारत और श्रीलंका 165 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें से 96 वनडे भारत ने और 57 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच टाई रहा और 11 मुकाबले बेनतीजा रहे। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीमें 36 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से 17 मुकाबले भारत ने और 16 मैच श्रीलंका ने जीते हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे। पिछली बार यानी 2022 एशिया कप टी20 में सुपर फोर में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की हार ही निर्णायक साबित हुई थी और भारत सुपर फोर राउंड से बाहर हो गया था।

बारिश डाल सकती है मैच में खलल

कोलंबो में मंगलवार को बारिश की 84 फीसदी आशंका है। पूरे मैच के दौरान आसमान में बादल रहेंगे। तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। दोपहर 3 बजे मैच के शुरू होने के समय बारिश की संभावना है। वहीं, शाम में भी बारिश के आने की संभावना है। ऐसे में इस मैच में भी बारिश का खलल पड़ सकता है।

हालांकि, इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में जो नतीजा आना होगा, वह आज ही आएगा। यानी अंपायर्स 20-20 ओवर का खेल कराने की कोशिश करेंगे। अगर यह भी संभव नहीं हुआ तो मैच को रद्द करना पड़ेगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन/श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान),​​​​​ पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलाल्गे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।

वनडे क्रिकेट में कोहली ने सबसे तेजी से बनाए 13000 रन

विराट कोहली एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। वह वनडे में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। तेंदुलकर पाकिस्तान के खिलाफ ही रावलपिंडी में 16 मार्च 2004 को इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 330 मैचों की 321वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कोहली 278वें मैच की 267वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे। सबसे कम पारियों में 8,000 रन, 9,000 रन, 10,000 रन, 11,000 रन और 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है।

वनडे में इन खिलाड़ियों के सबसे अधिक रन

  • भारत के सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
  • श्रीलंका के कुमार संगकारा- 14234 रन
  • ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग- 13704 रन
  • श्रीलंका के सनथ जयसूर्या- 13430 रन

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button