
भोपाल। राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की पांच सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसमें भाजपा के डॉ. एल. मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज और माया नारोलिया ने विधानसभा में नामांकन दाखिल किया। चारों उम्मीदवार के प्रस्तावक सीएम डॉ. मोहन यादव हैं। वहीं कांग्रेस के अशोक सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इनके प्रस्तावक पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघर, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, अजय सिंह, रामनिवास रावत और राजेंद्र सिंह हैं।
सभी का निर्विरोध चुने जाएंगे, क्योंकि, विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से भाजपा ने चार और कांग्रेस ने एक उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में चुनाव निर्विरोध होना लगभग तय है।
प्रत्याशियों के साथ विधानसभा पहुंचे
भाजपा के चारों राज्यसभा उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में गुरुवार को विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन फॉर्म जमा किया।
विधानसभा में कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अशोक सिंह ने नामांकन दाखिल भी किया। इस दौरान विधानसभा में जीतू पटवारी, अजय सिंह, उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह की मौजूदगी रही।
#भोपाल : #राज्यसभा_चुनाव के लिए मध्य प्रदेश भाजपा के #डॉ_एल_मुरुगन, #बंशीलाल_गुर्जर, #उमेश_नाथ_महाराज और #माया_नारोलिया ने विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया, देखें #VIDEO #Bhopal #RajyaSabhaElection2024 @blgurjarbjp @MayaNaroliya @Murugan_MoS @CMMadhyaPradesh @BJP4MP #BJP… pic.twitter.com/z5luTj1EWe
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 15, 2024
नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन
मध्यप्रदेश से राज्यसभा की पांच सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिले का कार्य आज समाप्त होने वाला है। निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन पत्र दाखिले का कार्य आठ फरवरी को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हुआ था। आज नामांकनपत्र दाखिले का कार्य संपन्न होने के बाद कल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी रखी गई है। आवश्यक हुआ तो मतदान 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा और मतगणना भी उसी दिन शाम को होगी।
चुनाव निर्विरोध होना लगभग तय
राज्य विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या के आधार पर चार सीट भाजपा के खाते में जाना तय माना जा रहा है। एक अन्य सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के विजयी होने की संभावना है। दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 163 और कांग्रेस के 66 विधायक हैं। एक अन्य विधायक कमलेश डोडियार सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले चुनाव जीते हैं। मध्यप्रदेश से भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद अजयप्रताप सिंह, कैलाश सोनी, धर्मेंद्र प्रधान और डॉ एल मुरुगन का कार्यकाल आगामी 02 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी अपना कार्यकाल 02 अप्रैल को पूरा कर लेंगे।
#भोपाल : नामांकन भरने #विधानसभा पहुंचे चारों #राज्यसभा_प्रत्याशी, मुख्यमंत्री #डॉ_मोहन_यादव, #कैलाश_विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान सहित वरिष्ठ नेता मौजूद। देखें #VIDEO @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @ChouhanShivraj @KailashOnline @BJP4MP#BJP… pic.twitter.com/SxBNaDLkRj
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 15, 2024
यह है चुनाव कार्यक्रम
- 15 फरवरी : नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख।
- 16 फरवरी : फॉर्मों की जांच।
- 20 फरवरी : नाम वापस लेने की अंतिम तिथि ।
- 27 फरवरी : जरूरी हुआ तो मतदान। सुबह 9 से अपराह्न 4 बजे तक। मतगणना उसी दिन शाम को।