अंतर्राष्ट्रीय

US Flights Grounded : अमेरिका में 4 घंटे बाद धीरे-धीरे शुरू हुआ हवाई यातायात, पूरी तरह ठीक होने में लग सकते हैं दो दिन

अमेरिका में खराब हुए NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम के चलते पूरा हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। 4,500 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई हैं, जबकि 450 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं। तकरीबन 4 घंटे तक ठप रहे हवाई यातायात के बाद धीरे-धीरे ऑपरेशंस शुरू किए गए। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने यह जानकारी दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि हालात सामान्य होने में 2 दिन लग सकते हैं।

एजेंसी ने जारी किया बयान

एजेंसी एफएए ने एक ट्वीट में कहा कि वह अपने NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन्स) सिस्टम ‘फेल’ हो गया है। एफएए ने कहा, हम ये नहीं कह सकते कि ये कब तक ठीक होगा। हालांकि, सिस्टम को जल्द ठीक करने की कोशिशें जारी हैं। नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में संचालन प्रभावित है।

सायबर अटैक नहीं है : व्हाइट हाउस

अमेरिकी में इतनी बड़ी तकनीकी खराबी के बाद व्हाइट हाउस का भी बयान आया। प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के हवाले से NBC न्यूज ने कहा- ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी कुछ देर पहले प्रेसिडेंट जो बाइडेन को इस परेशानी की जानकारी दी है। अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह सायबर अटैक नहीं है। प्रेसिडेंट ने इस मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।

एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे यात्री

अमेरिका में नोटिस टू एयर मिशन्स सिस्टम में खराबी के चलते सभी फ्लाइट्स ठप हो गई है। इससे बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से 1200 से ज्यादा उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। FAA के अलर्ट के बाद वॉशिंगटन के रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं।

जानें नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम

यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) का नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम पायलटों और अन्य उड़ान कर्मियों को खतरों या हवाई अड्डे की सुविधा सेवाओं में किसी भी बदलाव के बारे में अलर्ट करती है। इसके जरिए सामान्य प्रक्रियाओं को भी अपडेट किस जाता है। आज इसके जरिए कोई भी जानकारी साझा नहीं की जा पा रही थी। इस वजह से पूरे अमेरिका में विमान सेवाएं ठप हो गई। सभी उड़ानें ग्राउंड पर है और सैकड़ों फ्लाइट्स डिले हो गईं।

भारत में स्थिति सामान्य है

अमेरिका में आई तकनीकी खराबी के कारण सभी उड़ान सेवाएं प्रभावित होने का भारत पर कोई असर नहीं पड़ा है। डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा है कि भारत में सभी हवाईअड्डों पर विमानों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है। फिलहाल, भारत से अमेरिका जाने वाली फ्लाइटों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।

ये भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में तूफानों का कहर; 2.20 लाख लोग बिना बिजली रह रहे, 1 लाख को घर छोड़ने की चेतावनी

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button