ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Madhavi Raje Scindia Funeral : पंचतत्व में विलीन हुईं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मुखाग्नि

ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां एवं पूर्व दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया पंचतत्व में विलीन हो गई। सिंधिया छत्री पर राजसी परंपरा के तहत अंतिम संस्कार किया गया। बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवी राजे को मुखाग्नि दी। इससे पहले मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक कर्मकांड संपन्न कराए गए।

रानी महल से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। इससे पहले रानी महल में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

LIVE अपडेट….

ज्योतिरादित्य ने दी मुखाग्नि

बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां माधवी राजे को मुखाग्नि दी। उन्हें नमन कर अंतिम विदाई दी।

पंच लकड़ी की प्रक्रिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतिम संस्कार के लिए पंच लकड़ी की प्रक्रिया करते हुए।

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया

राजमाता माधवी राजे सिंधिया के बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्रोच्चार के बीच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न करा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने परंपरा के अनुसार अपना मुंडन भी कराया है।

राजसी परंपरा से हो रही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया

स्थानीय छत्री क्षेत्र में माधवी राजे सिंधिया की अंत्येष्टि राजसी परंपरागत तरीके से की जाएगी। छत्री क्षेत्र में ही तत्कालीन सिंधिया रियासत के पूर्वजों की अंत्येष्टि भी की गई है।

छत्री पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव

अंतिम संस्कार में सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया समेत कई नेता शामिल हुए हैं।

CM डॉ. मोहन यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह के दर्शन कर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

CM डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख

अंतिम यात्रा में उमड़े लोग

रानी महल में अंतिम दर्शन के बाद वहीं से राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अंतिम यात्रा निकाली गई। सिंधिया छत्री पर उनका अंतिम संस्कार होगा।

अंतिम सफर पर माधवी राजे सिंधिया

राजमाता माधवी राजे सिंधिया की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। रानी महल से छत्री के लिए रवाना हुई अंतिम यात्रा। गर्मी के बावजूद हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए हैं। कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मंत्री और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई भाजपा नेता राजमाता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इसके अलावा भितरवार विधायक मोहन सिंह, मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व मंत्री इमरती देवी समेत बड़ी संख्या में पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग

माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट लाई गई। यहां एम्बुलेंस से रानी महल ले जाया गया। पार्थिव देह दोपहर तीन बजे तक रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई। यहां रानी महल में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिस देहरी (चौखट) पर बहू बनकर रखा पहला कदम, अब उसी जयविलास पैलेस की देहरी से अंतिम विदाई। जय विलास पैलेस में माधवी राजे की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए लोग राजमाता अमर रहें के नारे भी लगा रहे थे।

शहर के कई इलाकों में बंद रखी गईं दुकानें

राजमाता माधवी राजे की पार्थिव देह पहुंची ग्वालियर

अंतिम संस्कार में 3 राज्यों के CM होंगे शामिल

अंतिम संस्कार में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री और नेता शामिल होंगे। रात तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आना तय हो गया था। साथ ही नेपाल, बड़ोदरा और जम्मू के राजघराने के सदस्य भी ग्वालियर पहुंचेंगे।

मां के निधन पर सिंधिया का भावुक पोस्ट

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मेरी पूज्यनीय माताजी के स्वर्गवास पर प्राप्त आप सबकी संवेदनाओं और संदेशों के लिए धन्यवाद। दुख की इस घड़ी में आप सबके समर्थन और साथ से मुझे बल मिला है, जिसके लिये मैं आजीवन आभारी रहूंगा। एक बार फिर, आप सब का हृदय तल से धन्यवाद।”

ये भी पढ़ें- अनंत के सफर पर चली गईं ग्वालियर की राजमाता, दिल्ली में ली माधवी राजे ने अंतिम सांस

संबंधित खबरें...

Back to top button