कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: देश में बीते 24 घंटों में 8,586 नए संक्रमित मिले, 48 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,586 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 48 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 9,680 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 96,506 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

नए केस: 8,586
कुल मामले: 4,43,57,546
एक्टिव केस: 96,506
कुल रिकवरी: 4,37,33,624
कुल मृत्यु: 5,27,416
कुल वैक्सीनेशन: 2,10,31,65,703

 

क्या है रिकवरी रेट ?

देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.22 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.59 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.19% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.31% है।

अमेरिका में संक्रमण बढ़ाने वाला भारत में बीए.5 कमजोर पड़ा : इन्साकॉग

अमेरिका में संक्रमण बढ़ाने वाला कोरोना वायरस का बीए.5 स्वरूप भारत में कमजोर पड़ चुका है। जीनोम सीक्वेंसिंग से वायरस के परिवर्तन पर निगरानी रखने वाले इन्साकॉग ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। बीए.5 छह महीने से भारतीय कोरोना संक्रमित मरीजों में मिल रहा था, लेकिन पिछले 30 दिन में इसकी मौजूदगी न के बराबर है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button