अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बाढ़ में बहे दो जवानों के शव बरामद, गश्त पर निकले थे सैनिक

जम्मू जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में बहे दो सैनिकों के शव बरामद हुए। अधिकारियों ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सेना के दोनों जवान सुरानकोट इलाके में डोगरा नाले को पार कर रहे थे और इस दौरान वे तेज बहाव में बह गए। अधिकारियों के मुताबिक, नायब सूबेदार कुलदीप सिंह का शव शनिवार रात को डोगरा नाले से निकाल लिया गया, जबकि लांस नायक तेलु राम का शव रविवार को बरामद हुआ। दोनों सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सेना ने कहा कि हादसे के वक्त जवान क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे।

व्हाइट नाइट कोर ने ट्विटर पर कहा- पुंछ के दुर्गम इलाके में गश्त के दौरान लांस नायक तेलु राम पहाड़ी नाले को पार करते हुए अचानक आई बाढ़ में बह गए। गश्ती दस्ते के नायब सूबेदार कुलदीप सिंह ने लांस नायक तेलु राम को बचाने की कोशिश में अपने प्राण भी गंवा दिए। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि नायब सूबेदार सिंह तरन तारन और लांस नायक राम होशियारपुर के निवासी हैं।

आज की अन्य खबरें…

बैतूल के भैंसदेही में पांच इंच बारिश, नदी-नाले उफान पर

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश से जिले में नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आज जानकारी देते हुए बताया कि 24 घंटे के दौरान भैंसदेंही में 152.0 मिमी (पांच इंच) बारिश हुई है। इसे मिलाकर अभी तक यहां पर 398.0 मिमी (16 इंच) बारिश हो चुकी है, जो जिले में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड दर्ज की है। आज सुबह आठ बजे तक जिले के बैतूल में 25.4 मिमी, चिचोली 06.0 मिमी, मुलताई 82.0 मिमी, प्रभातपट्टन में 70.2 मिमी, आमला 11.0 मिमी,आठनेर में 30.2 मिमी एवं भीमपुर में 15.0 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की है। जिले में एक दिन में 39.2 मिमी बारिश हुई है। जिले में अभी तक 191.8 मिमी बारिश हो चुकी है। बीते वर्ष इसी अवधि में 265.5 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की थी। जिले के कई हिस्सों में बारिश होने से नदी नालों में काफी पानी भर आया है। जिले में आज भी कई इलाकों में रुक रुक कर बारिश हो रही है।

सूडान में सेना और पैरामिलिट्री के बीच संघर्ष जारी, एयर स्ट्राइक में 22 नागरिकों की मौत

सूडान में पिछले तीन महीनों से सेना और पैरामिलिट्री के बीच संघर्ष जारी है। शनिवार को राजधानी खार्तुम के पास ओमडुरमैन शहर में हवाई हमले में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये हमला शहरी इलाके में हुआ अब तक का सबसे खतरनाक हमला है। बता दें कि पिछले महीने भी खार्तूम में एक हवाई हमला किया गया था। इस हमले में 5 बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। 15 अप्रैल से सेना और पैरामिलिट्री के बीच यह जंग शुरू हुई थी। दक्षिणी खार्तुम में योरमौक के निकटवर्ती इलाके को निशाना बनाया गया। यह इलाका हाल के महीनों में संघर्ष का केंद्र रहा है, इस इलाके में सेना द्वारा नियंत्रित एक सैन्य अड्डा है।

ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य पेरनामबुको में इमारत ढहने से 14 लोगों की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल

पेरनामबुको ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य पेरनामबुको में एक जीर्ण-शीर्ण इमारत के ढहने से छह बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई। इस इमारत में बेघर लोगों ने आश्रय लिया था और एक दशक से भी अधिक समय से वे उसमें रह रहे थे। दमकल कर्मियों ने रविवार को यह जानकारी दी। रेसिफ के पॉलिस्ता उपनगर में जीर्ण-शीर्ण इमारत ढह गई, जिसके बाद इसमें रह रहे लोगों की तलाश तेज कर दी गई। दमकल कर्मियों ने बताया कि बचावकर्ताओं ने खोजी कुत्तों की मदद से मलबे में तलाश की और 15 साल की दो लड़कियों तथा 65 साल की महिला को जीवित बाहर निकाला गया। साथ ही हादसे में घायल 18 वर्षीय युवक को भी निकाला गया, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया। दमकल विभाग ने कहा कि खोज अभियान अब मवेशियों को हटाने पर केंद्रित है। एक बयान में कहा गया कि इमारत पर बेघर लोगों का कब्जा था, हालांकि 2010 से वहां रहना प्रतिबंधित था। शहर के अधिकारियों ने राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की हालिया यात्रा के दौरान इस मुद्दे को उठाया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button