गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

इन फोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, इस लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं….!

टेक डेस्क। इंस्टेंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप आज से कई फोन में काम करना बंद कर देगा। इस लिस्ट में ऐसे 18 स्मार्टफोन शामिल हैं जो आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुराने स्मार्ट फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम 4.1 वर्जन में वॉट्सऐप सपोर्ट करना बंद कर देगा।

कंपनी के मुताबिक, वॉट्सऐप अब OS 5.0 और इससे नए वाले वर्जन को सपोर्ट करेगा। वहीं Apple के भी कई फोन में यह ऐप सपोर्ट नहीं करेगा। वॉट्सऐप, Apple के ios 12 और नए वर्जन में चल सकेगा। इसके अलावा यह ऐप kaiOS 2.5.0 वर्जन और इससे अपडेटेड वर्जन, जिनमें जियोफोन भी शामिल है। उनमें सपोर्ट करेगा।

ऐसे चेक करें आपके फोन में वॉट्सऐप चलेगा या नहीं

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके फोन में वॉट्सऐप सपोर्ट करेगा या नहीं। इसके लिए आप अपने फोन की सेंटिग में जाकर चेक कर सकते हैं। सेंटिग के अबाउट फोन में जाना होगा। यहां चेक करें कि आपका एंड्रॉयड वर्जन 5.0 है या उससे ऊपर है। यदि है तो आप अपने फोन में वॉट्सऐप इस्तेमाल कर सकेंगे।

इन फोन में सपोर्ट नहीं करेगा वॉट्सऐप

  • SONY Xperia Z
  • LG Optimus G Pro
  • Samsung Galaxy Note 2
  • Motorola DROID RAZR
  • Samsung Galaxy Tab A 10.1
  • Motorola One Zoom
  • Sony Xperia Ace 2
  • HTC Sensation
  • Asus ipad transformer
  • Acer Iconia Tab A5003
  • Samsung Galaxy S
  • HTC Desire HD
  • Samsung Galaxy S2
  • Samsung Galaxy Nexus
  • Asus Nexus 7 (एंड्रॉयड 4.2 पर अपग्रेड करने योग्य)
  • HTC one
  • Sony Ericsson Xperia Arc 3
  • LG Optimus 2X

यूजर्स को आएगा नोटिफिकेशन

वॉट्सऐप सपोर्ट बंद करने से पहले यूजर्स को एक नोटिफिकेशन भेजेगा। जिसमें लिखा होगा कि आपके फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अब सपोर्ट नहीं करेगा। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए एक रिमाइंडर भी भेजा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग में कहा है कि नई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ बने रहने के लिए हम नियमित रूप से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करना बंद कर देते हैं। इससे नई टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करना आसान हो जाता है।

वॉट्सऐप से जुड़े अनसुने तथ्य

दुनियाभर में वॉट्सऐप के मंथली यूजर 2.24 से भी ज्यादा हैं। इस ऐप से एक दिन में 1 अरब से भी ज्यादा मैसेज रिसीव और सेंड किए जाते हैं। यह चीन, ईरान, सीरिया, UAE, उत्तर कोरिया और क्यूबा जैसे देशों में बैन है। जबकि यह प्ले स्टोर से 500 करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- Truecaller ने लॉन्च किया नया आइकन और लोगो… अब संदिग्ध नंबर की ऐसे होगी पहचान; पढ़ें पूरी खबर

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button