क्रिकेटखेल

IND vs SL : टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह; जानें वजह

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह फिटनेस से जुड़ी परेशानी के चलते इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 10 जनवरी 2023 को खेला जाने वाला है।

इससे पहले बीसीसीआई द्वारा 3 जनवरी को वनडे टीम में बदलाव किया गया था, तब श्रीलंका के खिलाफ हो रही इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया था। उस दौरान लगा था कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।

चोट लगने के कारण टीम से बाहर थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह चोट लगने की वजह से पिछले 5 महीने से टीम से बाहर थे। पहले वनडे के लिए घोषित किए गए टीम में भी बुमराह शामिल नहीं थे। वे एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।

ये भी पढ़ें- BCCI ने नई चयन समिति का ऐलान किया, चेतन शर्मा फिर बने अध्यक्ष

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- Sania Mirza Retirement: सानिया मिर्जा टेनिस से लेंगी संन्यास, दुबई चैम्पियनशिप में खेलेंगी करियर का आखिरी मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे – 10 जनवरी, गुवाहाटी
  • दूसरा वनडे – 12 जनवरी, कोलकाता
  • तीसरा वनडे – 15 जनवरी, थिरुवनंतपुरम

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button