
इंदौर। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 एक बार फिर विवादों में हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में परशुराम सेना द्वारा रविवार को एक्टर का पुतला दहन कर फिल्म में दिखाए गए दृश्यों का विरोध किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। दरअसल, फिल्म में भगवान भोलेनाथ का रोल प्ले कर रहे अक्षय कुमार को दुकान से कचोरी लेते हुए दिखाया गया है। इसी का विरोध जताया जा रहा है।
क्यों किया जा रहा विरोध
अनूप शुक्ला का कहना है कि, ओह माय गॉड 2 फिल्म में जिस तरह अक्षय कुमार ने भगवान शंकर की भूमिका को दर्शाया है, वह गलत है। उन्हें नाश्ते की दुकान पर कचोरी मांगते हुए दिखाया गया है। फिल्म के कई दृश्य आपत्तिजनक हैं, जिसको लेकर पहले भी समाज द्वारा इसका विरोध किया जा चुका है। अगर जल्द उन दृश्यों को फिल्म ने नहीं हटाया गया तो परशुराम सेना इसका विरोध प्रदर्शन करेगी और आने वाले 2 दिनों में थिएटर से इस फिल्म को हटाने के लिए कड़ा विरोध करेगी। इस दौरान परशुराम सेवा के कार्यकर्ताओं द्वारा टॉकीज के बाहर अक्षय कुमार का पुतला भी जलाया गया।
#OMG_2 पर #विवाद जारी… #इंदौर में #अक्षय_कुमार का फूंका #पुतला, फिल्म में #भगवान_भोलेनाथ को दुकान से #कचोरी लेते हुए दिखाए जाने का जताया #विरोध, देखें VIDEO || #Controversy #OMG2 #AkshayKumar #protest #PeoplesUpdate @akshaykumar pic.twitter.com/go6Bv4m4AH
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 13, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)