
Budget 2025। आम बजट 2025 से बड़ी सौगातें मिली हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लगातार 8वां बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाया। वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ये बजट विशेष तौर पर गरीब, युवा, अन्नदाता किसान और महिलाओं पर फोकस्ड है। बजट की शुरुआत के साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 5 लाख रुपए तक बढ़ा दिया। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि प्राइम मिनिस्टर धन धान्य योजना का विस्तार होगा।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए ब्याज सहायता योजना की सीमा तीन लाख रुपए से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने की घोषणा की। शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए ऋण गारंटी कवर बढ़ाएगी ताकि उनकी कर्ज तक पहुंच में सुधार हो सके। इसके अलावा, सरकार सूक्ष्म उद्यमों के लिए पांच लाख रुपए की सीमा वाले ‘कस्टमाइज्ड’ क्रेडिट कार्ड पेश करेगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पकालिक ऋण की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से संचालित निर्यातोन्मुख एमएसएमई को 20 करोड़ रुपए तक का सावधि ऋण प्रदान किया जाएगा।
पीएम धन धान्य योजना से किसानों को होगा फायदा
कृषि क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की घोषणा की गई है। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ होगा। इस योजना के तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे।
इसके अलावा खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए छह वर्षीय मिशन की घोषणा की। उन्होंने ये भी कहा कि फल सब्जियों के लिए व्यापक प्रोग्राम चलाया जाएगा।