
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर टैक्स भरने के मामले में नंबर वन साबित हुए हैं। वह पिछले पांच साल से हाइएस्ट टैक्सपेयर रहे हैं और इस बार भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टैक्स भरने के मामले में सबसे आगे रहे। इसलिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अक्षय को ‘सम्मान-पत्र’ भेजकर सम्मानित किया है।
आईटी डिपार्टमेंट ने किया सम्मानित
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सम्मान पत्र उनकी टीम ने रिसीव किया है, क्योंकि अक्षय कुमार फिलहाल टीनू देसाई की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए यूके गए हुए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्टर को इस तरह का सम्मान मिला है। पिछले 5 साल से अक्षय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में शामिल है।
करोड़ों का टैक्स भरते हैं अक्षय
हालांकि अक्षय ने इस बार कितना टैक्स भरा है, इसका आंकड़ा सामने अभी तक नहीं आ पाया है। सिर्फ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें 2022 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाला सिलेब्रिटी करार दिया है। वैसे अक्षय ने 2017 में 29.5 करोड़ का टैक्स भरा था। उस साल भी वह हाइएस्ट टैक्सपेअर रहे थे। इसी तरह 2014-15 में भी अक्षय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर रहे थे।
अक्षय की अपकमिंग फिल्में
अक्षय कुमार इस वक्त इंग्लैंड में जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं। वह अगस्त के पहले हफ्ते में भारत लौट सकते हैं। उसके बाद वह आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का प्रमोशन करेंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर हैं। इसके अलावा अक्षय के खाते में फिल्म ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’, ‘ओह माई गॉड 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है। सूर्या की फिल्म ‘सोरोरई पोतरू’ के हिंदी रीमेक में भी अक्षय नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: लंदन से वापस लौटे Hrithik Roshan और Saba Azad, हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट; नेटिजन्स बोले- नशे में तो…