
देश की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी बुधवार रात सड़क हादसे में घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुजरात के आणंद शहर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पुलिस ने ये जानकारी दी है।
बता दें कि गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF), जिसका मुख्यालय आणंद शहर में है, अपने उत्पादों को अमूल ब्रांड नाम से बेचता है। बता दें कि आरएस सोढ़ी 2010 से इसके प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत में गंगा स्नान कर घर लौट रहे 10 लोगों की मौत, 7 घायल; जानें हादसे की वजह
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस उपाधीक्षक बीडी जडेजा ने बताया कि घटना बुधवार रात लगभग 9 बजे की है, जब आरएस सोढ़ी की कार आणंद-बकरोल मार्ग पर एक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ अज्ञात कारणों से, कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे ये दुर्घटना हुई।