मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया है जिसको पाने का हर कोई ख्वाब देखता है। 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार आज अपना 54वां बर्थडे मना रहे हैं। अक्षय के जन्मदिन के एक दिन पहले 8 सितबंर को उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया। ऐसे में अक्षय कुमार इस बार अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करेंगे।
मां के बेहद करीब थे अक्षय
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरीओम भाटिया है। उनके पिता हरिओम भाटिया मिलेटरी ऑफिसर थे। अक्षय की एक बहन भी हैं जिनका नाम अलका भाटिया है। अक्षय ने एक बार अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी लाइफ में तीन औरतों का काफी महत्व है। इन औरतों में अक्षय की मां का, दूसरा पत्नी ट्विंकल खन्ना का और तीसरा उनकी मैनेजर जेनोबिया हैं। अक्षय अपनी मां के बेहद करीब थे, वो आए दिन अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते थे।
Would have never liked it this way but am sure mom is singing Happy Birthday to me from right up there! Thanks to each one of you for your condolences and wishes alike. Life goes on. pic.twitter.com/PdCGtRxrvq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2021
अक्षय कुमार का बॉलीवुड डेब्यू
अक्षय कुमार शुरुआती पढ़ाई के बाद बैंकॉक चले गए जहां वो मार्शल आर्ट सीखने लगे। जहां खर्चा चलाने के लिए उन्होंने वेटर का काम किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर प्रमोद चक्रवर्ती से हुई, जिन्होंने उन्हें दीदार फिल्म का ऑफर दिया। साल 1991 में अक्षय ने फिल्म ‘सौगंध’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में एंट्री ली। इसके बाद उन्होने अब्बास मस्तान की फिल्म खिलाड़ी में काम किया ये फिल्म उनके करियर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई, जिसके बाद अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार कहा जाने लगा। जिसके बाद उन्हें एक साथ कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। 1994 में तो ये हाल था कि अक्षय कुमार की 11 फिल्में रिलीज हुई थीं। इनके नाम हैं ऐलान, जय किशन, ये दिल्लगी, मोहरा, इक्के पे इक्का, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, अमानत, जख्मी दिल, सुहाग, जालिम और हम हैं बेमिसाल।
अपने करियर के शुरुआती दिनों में हुए नेपोटिज्म का शिकार
अक्षय भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में नेपोटिज्म का शिकार हो चुके हैं। फिल्म ‘फूल और कांटे’ से उन्हें आखरी वक्त पर निकाल दिया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने बताया था कि फिल्म फूल और कांटे पहले उन्हें मिली थी। वो फिल्म मेकिंग के दौरान वहां बैठे रहते थे। वो कई फोटोशूट्स और गाने की मेकिंग के दौरान भी मौजूद थे। अगले दिन सुबह शूटिंग के लिए तैयारी कर ही रहे थे कि उन्हें फोन आया और कहा गया कि आप कल मत आना कोई और आ रहा है।
अजय देवगन को मिली थी फिल्म ‘फूल और कांटे’
इस फिल्म में अक्षय की जगह अजय देवगन को लिया गया था। अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत इसी फिल्म से किया था। अक्षय कुमार के बॉलीवुड के लिए आउटसाइडर होने की वजह से उनके हाथ से यह फिल्म निकल गई। वहीं अजय देवगन को बॉलीवुड के मशहूर स्टंटमैन वीरू देवगन के बेटे होने का फायदा मिला। आज अक्षय की गिनती बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में होती है।
गलतफहमी में छूट गई फ्लाइट और मिल गई फिल्म
अक्षय ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो मॉडलिंग के साथ फिल्मों में काम करना चाहते थे। तब वो फिल्म प्रोड्यूसर के ऑफिस के चक्कर लगाते थे। एक बार उन्हें बेंगलुरु एक ऐड की शूटिंग के लिए जाना था। उन्हें लगा कि उनकी फ्लाइट शाम की है, जबकि उनकी फ्लाइट सुबह की थी। इस गलतफहमी में उनकी फ्लाइट छूट गई। वो अपना टाइम पास करने के लिए घूमने निकल गए। घूमते-घूमते वो फिल्म प्रोड्यूसर के ऑफिस पहुंच गए। जहां शाम को उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती से हुई और उन्हें फिल्म ‘दीदार’ में बतौर एक्टर रोल मिल गया।
अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इस समय अक्षय करीब 6फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2021-22 में रिलीज होंगी। अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और रामसेतु , मिशन सिंड्रेला, ओह माय गॉड 2 अक्षय की पाइपलाइन में हैं।