
इंदौर। रामनवमी के मौके पर श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी धंसने के बाद सभी अपनों को तलाश रहे हैं। इनमें से एक महिला के भाई-भाई समेत परिवार के चार लोग लापता हैं। रेस्क्यू के बीच एक किनारे बैठी सोना पाल के आंसू नहीं थम रहे। बंगाली चौराहे निवासी सोना ने peoplesupdate.com से बातचीत में बताया कि उनके भाई रवि पाल (41) नौलखा में रहते हैं। वह पार्सल का काम करते हैं। आज रामनवमी की वजह से वे पत्नी वर्षा पाल (39) और बेटे तनिष्क (8) और मां पुष्पा (60) के साथ मंदिर आए थे। घटना के बाद से चारों का कुछ अता-पता नहीं है।
सोना को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो वे भागती हुईं मंदिर पहुंचीं। उनकी निगाहें चारों तरफ मां, भाई, भाभी और भतीजे को तलाश रही हैं, लेकिन वे कहीं नजर नहीं आ रहे। आंखों से आंसू बह रहे हैं। रूंधे गले से उन्होंने बताया कि भइया करीब 11:30 बजे यहां आए थे। चारों की कोई खबर नहीं है। मैं यहां के लोगों को से पूछ रही हूं तो कोई कुछ नहीं बता रहा। उन्होंने एक किनारे बिठा रखा है।
हादसे में 10 लोगों को निकाला
त्योहार के दिन हुए इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल पुलिस कमिश्नर और इंदौर कलेक्टर से फोन पर बात की। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने और संकट की स्थिति में फंसे नागरिकों का जीवन बचाने के निर्देश दिए। सीएम ने बताया कि करीब 10 लोगों को बचाया जा चुका है। अन्य लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। एसडीआरएफ, नगर निगम, फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर हैं। सीएम घटना के बारे में पल-पल अपडेट ले रहे हैं।
संबंधित खबर इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा, बावड़ी में गिरे 50 से ज्यादा लोग; देखें PHOTOS