ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Ajay Devgn Birthday : ‘मैं हीरो बनूंगा…’ कहने पर दोस्तों ने उड़ाया मजाक, बदमाशी करने पर 2 बार जेल गए; जानें कैसे चमकी बॉलीवुड के सिंघम की किस्मत

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सांवली रंगत और भारी आवाज वाले अजय देवगन हमेशा से ही हीरो बनने के सपने देखा करते थे। कभी गुंडागर्दी के लिए कॉलेज में मशहूर अजय ने जब अपने दोस्तों से कहा कि वो हीरो बनेंगे, तो दोस्त मजाक उड़ाते हुए हंस पड़े। लेकिन, किस्मत ने उन्हें आज गुंडे से बॉलीवुड का सिंघम बना दिया। उनके इस खास दिन पर आइए जानते हैं एक्टर की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से…

ajay devgun Child photo

मां के कहने पर बदला नाम

अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ। एक्टर का असली नाम विशाल वीरू देवगन है। मां के कहने पर उन्होंने अपना नाम अजय रखा था। अजय देवगन के पापा वीरू देवगन बॉलीवुड फिल्मों का जाना-माना नाम है। बॉलीवुड के एक्शन कोरियोग्राफर के घर पैदा होने की वजह से अजय देवगन का रिश्ता बॉलीवुड से पहले से ही जुड़ा था।

कॉलेज में ‘नुक्कड़ गैंग’ से डरते थे स्टूडेंट्स

कॉलेज के दिनों में अजय की गैंग हुआ करती थी, जिससे सभी स्टूडेंट्स डरते थे। वो अपनी गैंग के साथ गली के नुक्कड़ की दुकान पर जमावड़ा लगाया करते थे। उस दुकान में अजय की उधारी भी चलती थी। अजय अपनी गैंग के लीडर थे। उनकी गैंग का नाम ‘नुक्कड़ गैंग’ हुआ करता था।

2 बार जेल गए अजय देवगन…

अजय खुद एक गुंडे थे, जो ज्यादातर दोस्तों के साथ गाड़ियों में घूमकर आवारागर्दी करते रहते थे। इसके कारण उन्हें 2 बार जेल भी जाना पड़ा। अजय और उनकी गैंग का कॉलेज में दबदबा हुआ करता था, जिसके चलते वो लोगों को बहुत पीटते थे। एक बार अजय देवगन अपनी सफेद जीप में दोस्तों के साथ सैर पर निकले। गाड़ी स्पीड में थी और अचानक कटी पतंग के पीछे भाग रहा बच्चा गाड़ी के सामने आ गया। बच्चा गाड़ी के नीचे आने से बच गया। सहमे हुए बच्चे ने जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। जिससे वहां आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। करीब 20-25 लोगों की भीड़ ने अजय और उनके दोस्तों को घर लिया और हंगामा करने लगे। उन 20-25 लोगों ने अजय और उनके दोस्तों की 10 मिनट तक पिटाई की थी। उन पिटने वाले लोगों में साजिद खान भी शामिल थे।

दीवार पर टंगी तस्वीर देखकर अजय की किस्मत चमकी

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन हीरो बनने के लिए ही मुंबई आए थे, लेकिन वो खुद हीरो नहीं बन पाए। ऐसे में उन्होंने यही सोचो की बड़े होकर बेटे को हीरो बनाएंगे। एक बार डायरेक्टर कुक्कू कोहली अपनी अगली फिल्म फूल और कांटे के लिए नए लड़के की तलाश में थे। तब एक दिन कुक्कू अपने दोस्त वीरू के ऑफिस गए और दीवार पर टंगी अजय देवगन की तस्वीर देखी। कुक्कू तुरंत उठ खड़े हुए और बोले ये लड़का ही मेरी फिल्म का हीरो बनेगा।

अजय देवगन की फिल्मोग्राफी

अजय देवगन ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। जैसे ‘सिंघम’, ‘गोलमाल’, ‘बोल बच्चन’, ‘दृश्यम’ 2 आदी। साल 2000 में उन्होंने ‘अजय देवगन फिल्म्स’ नाम से अपनी फिल्म निर्माण कंपनी की स्थापना की। 1991 से लेकर अब तक अजय देवगन करीब 100 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म शैतान रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। आने वाले दिनों में अजय मैदान, सिंघम अगेन और औरों में कहां दम था जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें SINGHAM AGAIN : शेर की तरह दहाड़ लगाते दिखेंगे Ajay Devgn, एक्टर का लुक देख फैंस हुए एक्साइटेड; बोले- अब वर्ल्ड कप का दुख कम होगा

संबंधित खबरें...

Back to top button