
हरियाणा। सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे शॉर्ट वीडियो देखने को मिलते हैं जो आपको इमोशनल कर देते हैं या हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं। देवउठनी ग्यारस के बाद शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर दूल्हे राजा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा 1-2 नहीं बल्कि 20 लाख की माला पहनकर छत पर खड़ा है। उसे देखने के लिए लोगों की नीचे भीड़ लग गई। जिसने भी इस वीडियो को देखा उसकी आखें फटी की फटी रह गईं।
माला में 500-500 के नोट लगे
आपने अक्सर शादियों में देखा होगा कि दूल्हे को नोटों की माला पहनाई जाती है, लेकिन यहां दूल्हे राजा को माला पहनाने के लिए छत पर खड़ा करना पड़ा। वीडियो में देखा जा सकता है कि माला कई फीट लंबी है, जो घर की छत से लेकर जमीन तक लटक रही है। माला में 500-500 के नोट जड़े हैं। वीडियो में छत पर खड़े दूल्हे के साथ अगल-बगल खड़े तीन-चार लोग भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 20 लाख की माला।
500 के #नोटों से बनी #20_लाख की 60 फीट लंबी #माला पहन छत पर चढ़ा #दूल्हा… देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, #हरियाणा के कुरैशीपुर का बताया जा रहा #वायरल_वीडियो; देखें VIDEO || #Haryana #Qureshipur #500Notes #Dulha #20lakh #Mala #PeoplesUpdate pic.twitter.com/J92HcbxnKd
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 26, 2023
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को मिलियन में व्यू मिले हैं और 4 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग अजब-गजब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मेरे को आयकर विभाग को खबर देनी पड़ेगी, दूसरे ने लिखा- पहले घर की दीवार पर प्लास्टर तो करवा ले भाई, वहीं तीसरे ने लिखा- लगता है Dream 11 में जीत गया है भाई। देखे वीडियो…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को dilshadkhan_kureshipur नामक युवक ने शेयर किया है। माना जा रहा है कि ये वीडियो हरियाणा के कुरैशीपुर गांव का है। इस वीडियो की पुष्टि पीपुल्स अपडेट नहीं करता।
(इनपुट- विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें-चिकन में धनिया डालने को लेकर जीजा की पिटाई, जब तक पुलिस पकड़ने गई… मुर्गा खाकर फरार हो गया साला