ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Aishwarya Rai Birthday : 50 साल की हुईं विश्व सुंदरी… नीदरलैंड में है ऐश्वर्या राय के नाम का फूल; जानिए किस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहीं हैं। कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मी ऐश्वर्या आज भी लोगों की पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। नीली नीली आंखों वाली ऐश्वर्या ने सिर्फ हिंदी नहीं, तमिल, तेलुगु, बंगाली और हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी नाम कमाया है।

देश ही नहीं दुनिया में भी उनके दीवाने हैं। नीदरलैंड के क्यूकेनहोफ गार्डन में उनके नाम पर ट्यूलिप फूल है। लेकिन, क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनाना चाहती थी। आइए जानते हैं बर्थ डे के इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ अहम बातें…

इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर

ऐश्वर्या राय मेडिकल की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थीं। बाद में उन्होंने इस विचार को छोड़ दिया और आर्किटेक्चर बनने का फैसला किया। बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में जाने से पहले अकादमी ऑफ आर्किटेक्चर में एडमिशन भी लिया। लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी।

टीवी विज्ञापन से की थी शुरुआत

ऐश्वर्या को अपना पहला टीवी विज्ञापन तब मिला जब वह 9वीं क्लास में थीं। यह टीवी एड कैमलिन पेंसिल के लिए था। इसी एड से उन्होंने अपनी एक्टिंग में पहला कदम रखा था। ऐश्वर्या ने महिमा चौधरी और आमिर खान के साथ संजू पेप्सी के विज्ञापन में अभिनय किया था। उन्होंने मणिरत्नम की तमिल फिल्म इरुवर (1997) से डेब्यू किया था और उसी साल ऐश्वर्या कि पहली हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ भी रिलीज हुई थी।

जिस फिल्म ने उनकी जिंदगी बदली वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम और देवदास’ थी। इसके लिए उन्होंने फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड 2 बार जीता था।


ऐश्वर्या के नाम साथ जुड़े कई खिताब

ऐश्वर्या 2003 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी सदस्य बनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं। ऐश्वर्या, ओपरा विन्फ्रे शो में आमंत्रित होने वाली पहली भारतीय थीं और मैडम तुसाद की प्रतिमा पाने वाली पहली महिला थीं। उन्हें 2009 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। ऐश्वर्या को 2012 में फ्रांसीसी सरकार द्वारा ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस (Ordre des Arts et des Lettres) से भी सम्मानित किया गया था। ऐश्वर्या एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्हें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के साथ लंच के लिए आमंत्रित किया गया था।


ऐश्वर्या राय का बर्क फ्रंट

ऐश्वर्या ने 5 सालों तक क्लासिकल डांस सीखा था। उनके बेहतरीन क्लासिकल डांस की झलक फिल्म ‘ताल’, ‘उमराव जान’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों में देखने को मिलती है। ऐश्वर्या ने मोहब्बतें, मेला, हम तुम्हारे हैं सनम, जोश, देवदास, धूम 2, ताल, गुरु, सरकार राज, रेनकोट, ऐ दिल है मुशकिल, पीएस 1 और 2 समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। साथ ही उन्होंने हॉलीवुड में द लास्ट लीजन, द पिंक पैंथर 2, प्रोवोक्ड जैसी फिल्में दी हैं।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Raveena Tandon Birthday: पाकिस्तानी फौजियों ने की थी एक्ट्रेस की मांग… तब भारत ने दाग दी थी मिसाइल, जानिए कैसे मिली थी रवीना टंडन को पहली फिल्म

संबंधित खबरें...

Back to top button