ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Raveena Tandon Birthday: पाकिस्तानी फौजियों ने की थी एक्ट्रेस की मांग… तब भारत ने दाग दी थी मिसाइल, जानिए कैसे मिली थी रवीना टंडन को पहली फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन आज 26 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का नाम 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार रहा है। रवीना ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि फिल्म में अपना करियर शुरू करने के लिए उन्हें ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़े। रेस्टोरेंट में बैठे-बैठे उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म करने का मौका मिल गया था।

टिप-टिप बरसा पानी जैसी बोल्ड गानों से फिल्मों में अपना नाम कमाने वाली रवीना टंडन अपने जमाने की एक मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थी। इनके दीवाने सिर्फ हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी हैं। पाकिस्तान में इनकी इतनी दीवानगी थी की पाकिस्तानी फौजियों ने भारतीय जवानों के शव के बदले रवीना की मांग की थी। आइए जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़े कुछ अनसुने किस्से…

पाकिस्तान में भी मशहूर हैं रवीना

ये बात है 1999 कारगिल वॉर की। वॉर के दौरान कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और उनके शव पाकिस्तानी फौजियों के पास थे। जब भारतीय सैनिकों ने उनके जवानों के शवों की मांग की तो पाकिस्तान के फौजियों ने एक डिमांड रखी, कि रवीन टंडन और माधुरी दीक्षित को भेज दो हम शव दे देंगे। पाकिस्तानी फौजियों की ये मांग भले ही अजीबो-गरीब थी। लेकिन, इस बात से आप उस समय में रवीना की पॉपुलैरिटी के बारे में सोच भी नहीं सकते।

भारत ने दिया करारा जवाब

फौजी ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ भी रवीना टंडन के दीवाने थे। इस बात का अंदाजा आप भारत के जवाब से लगा सकते हैं जो कि मिसाइल दाग कर दिया गया था। दरअसल, कारगिल वॉर में भारतीय एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान में एक मिसाइल दागी गई, जिसमें लिखा था- रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को। साथ में ही मिसाइल पर एक दिल और तीर भी बनाया गया।

कैसे मिली थी रवीना को पहली फिल्म?

यह किस्सा काफी दिलचस्प है। रवीना टंडन को बिना किसी अप्रोच और एक्टिंग में ट्राई किए ही पहली फिल्म मिल गई थी। उन्होंने कभी भी फिल्म के ऑडिशन नहीं दिए। ये बात उन दिनों कि है जब एक्ट्रेस कॉलेज में पढ़ती थी। तब एक दिन वे और उनके दोस्त पिज्जा खाने एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे। जिस रेस्टोरेंट में रवीना बैठी थीं, वहीं पर विवेक वासवानी और अनंत बलानी (निर्देशक) भी बैठे थे, जो उस दौरान सलमान खान की दूसरी फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश कर रहे थे।
ऐसे में अनंत ने रवीना की तरफ इशारा किया और विवेक से बोले- जाकर उस लड़की (रवीना) से बात करो। रवीना पहले ही विवेक को पहचान गई थी। क्योंकि, वो उनके भाई के दोस्त थे। दोनों में बात करने के बाद पहचान निकली और उन्हें बैठे-बैठे फिल्म मिल गई।

खास है एक्ट्रेस का नाम

एक्ट्रेस का नाम अपने आप में इसलिए भी खास है, क्योंकि उनका नाम उनके माता-पिता के नाम को जोड़ कर बनाया गया था। उनके पिता का नाम रवि टंडन और मां का नाम वीना है। दोनों के नाम को मिलाकर उनका नाम ‘रवीना’ रखा गया। जबकि, एक्ट्रेस के घर का नाम मुनमुन है।


रवीना टंडन वर्क फ्रंट

रवीना टंडन ने साल 1991 में फिल्म ‘पत्थर के फूल से’ डेब्यू किया था। साल 1994 में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘मोहरा’ में काम किया और इसी फिल्म का गाना ‘टिप-टिप बरसा पानी’ ने उनको पहचान मिली, जो आज भी लोगों की दिलों में आग लगाता है। दिलवाले’, ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘दुल्हे राजा’ जैसी कई फिल्मों से उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है। अदाकारा ने अपने करियर में लगभग 70 फिल्मों में काम किया है, जिसमें खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, बड़े मियां छोटे मियां, आंटी नंबर 1 और परदेसी बाबू समेत कई सुपरहिट शामिल हैं।

21 साल की उम्र में ही मां बन गई थीं रवीना

एक्ट्रेस रवीना महज 21 साल की उम्र में ही मां बन गईं थी। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया था। जिनका नाम छाया और पूजा है। रवीना ने दोनों की पढ़ाई-लिखाई का पूरा ध्यान रखा। आज छाया एयर होस्टेस तो पूजा एक इवेंट मैनेजर हैं। रवीना अपनी दोनों बेटियों की शादी भी करा चुकी हैं और उनके बच्चे भी हैं। इसी के साथ रवीना नानी भी बन गईं हैं। 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से रवीना टंडन ने शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बेटी रशा और बेटा रणबीर वर्धन हैं।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Shastry VS Shastry Trailer : दादा-दादी और पोते से जुड़ी कहानी कर देगी भावुक… देखें VIDEO

ये भी पढ़ें- बेटी राहा की देखभाल के लिए Ranbir Kapoor फिल्मों से लेंगे लंबा ब्रेक… लेकिन आलिया भट्टा करेंगी शूटिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button