
सिंगापुर। एअर इंडिया के सीईओ और एमडी कैम्पवेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया है और अगले 18 महीनों तक उसे हर छह दिन पर एक नया विमान मिलेगा। उन्होंने एसोसिएशन ऑफ एशिया पैसिफिक एयरलाइंस के अध्यक्षों की 67वीं बैठक में कहा, हमारे पास नए विमान हैं, हम कई नए चालक दल और कर्मचारियों की भर्ती कर रहे हैं, प्रशिक्षण व्यवस्था में सुधार कर रहे हैं। अभी और काम करना बाकी है और हम अच्छी प्रगति कर रहे हैं। सत्र में विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया के ज्यादातर ग्राहक विश्वसनीयता और समय की पाबंदी चाहते हैं। हमारे सामने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की चुनौती है।