इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा, भूमि सीमांकन की रिपोर्ट बनाने के एवज में मांगे थे रुपए

मप्र में लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने पटवारी जितेंद्र सिंह राणावत को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। भूमि सीमांकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए रिश्वत मांगी थी। आरोपी को नागदा स्थित घर से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

भूमि के सीमांकन रिपोर्ट के लिए मांगी थी घूस

फरियादी विश्व प्रताप सिंह द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। नागदा तहसील के गांव बेरछा हल्का पटवारी जितेंद्र सिंह राणावत द्वारा उनके माता-पिता के नाम जमीन की सीमांकन रिपोर्ट तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। 18 जून 2022 को आवेदक ने लोकायुक्त उज्जैन में पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी। सत्यापन कर निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने पटवारी जितेंद्र राणावत को उसके आवास नागदा में 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

पटवारी पर मामला दर्ज

टीम में बसंत श्रीवास्तव निरीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आरक्षक विशाल, संदीप, महेन्द्र, उमेश और कुणाल पुरोहित सहायक ग्रेड तीन आज नागदा में पटवारी के निवास पर कार्रवाई जारी है। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: डॉक्टर्स डे पर लेडी डॉक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा, धार जिले में लोकायुक्त की कार्रवाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button