जबलपुरमध्य प्रदेश

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत; सब्जी लेकर बालाघाट जा रहा था पिकअप

मप्र के बालाघाट जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, इसके बाद पिकअप भी खेत में जाकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा बुधवार को लालबर्रा थाना के ग्राम बेहरई से कनकी के बीच में हुआ है।

पिकअप सब्जी लेकर जा रहा था

जानकारी के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त किरनापुर थाना के ग्राम रमगढ़ी निवासी एकनाथ उरकुड़े के रूप में हुई। एकनाथ उरकुड़े अपने गांव से बाइक से लालबर्रा की ओर जा रहा था। इस दौरान ग्राम बेहरई से कनकी के बीच लालबर्रा सब्जी लेकर बालाघाट जा रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।

पिकअप चालक पर मामला दर्ज

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का आधा हिस्सा अलग हो गया और पिकअप सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गया। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव बरामद किया। शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पिकअप के वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर : तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकराई, हादसे में होमगार्ड सैनिक की मौत; कुछ दिन पहले ही ट्रेनिंग कर लौटे थे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button