ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशलाइफस्टाइल

हेयर ग्रोथ के लिए आए डर्मा रोलर, बेहतर रिजल्ट के लिए मेडिकल एडवाइस जरूरी

डर्मा रोलर की प्रोसेस शुरू करने से रोकने तक डॉक्टर से लें सलाह

प्रीति जैन- लंबे, घने और चमकदार बाल सभी की चाहत होते हैं, लेकिन प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी से बालों की ग्रोथ कम और हेयर फॉल लगातार बढ़ने की समस्या लोगों के साथ आ रही है। कई लोग ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। कई बार इनके इस्तेमाल से भी बालों की ग्रोथ नहीं होती। ऐसे में बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अब डर्मा रोलर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये स्कैल्प के अंदर जाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सिर्फ डर्मा रोलर खरीदकर कुछ महीने यूज करने लेने भर से बालों की ग्रोथ वापस नहीं आती, बल्कि बाल फिर तेजी से झड़ने लगते हैं। डर्मा रोलर के साथ मेडिकेटेड सॉल्यूशन यूज करना होते हैं, जो कि हेयर फॉल का पैटर्न या हेयर पैच देखकर ही तय किए जाते हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के डर्मा रोलर यूज करने से स्किन में रैशेज व कई बार लोगों को ब्लड तक आने लगता है।

ऑनलाइन और ब्यूटी स्टोर्स पर बिक रहे डर्मा रोलर

हेयर ग्रोथ के लिए डर्मा रोलर ऑनलाइन व ब्यूटी स्टोर्स पर खूब बिक रहे हैं। इन्हें जिस हिस्से में बाल कम है, वहां हेयर फॉलिक्यूल सिट्यूमिलेट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। डर्मा रोलर एक तरह का उपकरण है, जो छोटे रोलर जैसा दिखता है। इसमें छोटी सुइयां लगी रहती है, जो 0.25 मिमी से 1.5 मिमी तक की होती हैं। ये सुइयां स्कैल्प पर सूक्ष्म छिद्र बनाती हैं, जो स्कैल्प में हेयर ग्रोथ सॉल्यूशन को आसानी से पहुंचाती हैं। इसके इस्तेमाल से बालों के विकास में मदद मिलती है और बालों को झड़ने से रोकता है। वहीं अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव हैं, तो डर्मा रोलर लेने से पहले डॉक्टर की राय ले सकते हैं।

मेडिकल एडवाइस लेकर यूज करें डर्मा रोलर

डर्मा रोलर एक स्मॉल साइज हेयर टूल है, जिसमें छोटे-छोटे नीडल्स होते हैं, जिसके कारण जब इन्हें बालों पर रोल किया जाता है तो यह माइक्रो पंक्चर इफेक्ट क्रिएट करता है। इसके इस्तेमाल से बेहतर हेड मसाज होती है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। मेडिकेटेड हेयर ग्रोथ लोशन दिए जाते हैं, जो स्कैल्प में अप्लाई किए जाते हैं। इसके बाद डर्मा रोलर का इस्तेमाल करते हैं तो लोशन सिर्फ बालों पर ही नहीं, बल्कि स्कैल्प के भीतर तक अवशोषित होते हैं, इससे हेयर फॉल भी कम होता है। पेशेंट का केस देखने के बाद इसे सजेस्ट किया जाता है। मन से डर्मा रोलर इस्तेमाल करने से बेहतर होगा कि मेडिकल एडवाइस ली जाए। – डॉ. इंदर राजानी, डर्मेटोलॉजिस्ट

सभी के लिए अलग-अलग गाइडलाइन

हमारे पास कई लेडीज डर्मा रोलर को लेकर जानकारी लेने आती हैं लेकिन मैं सभी को यही सुझाव देती हूं कि बिना डॉक्टर से पूछे इसे यूज न करें। इसे यूज करने व इसके इस्तेमाल को रोकने की भी पूरी एक प्रोसेस फॉलो करना होती है यानी इसका एक प्रोटोकॉल है। हालांकि यह बिना किसी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के बड़ी आसानी से ब्यूटी स्टोर्स व ऑनलाइन स्टोर्स पर यह मिल रहे हैं, लेकिन इसका सही इस्तेमाल सिर्फ डॉक्टर ही बता सकते हैं क्योंकि यह यूज किस तरह व कितने दिन करना है यह सभी के लिए अलग-अलग निर्धारित होता है, इसलिए मैं उन्हें डॉक्टर्स से एडवाइस लेने की सलाह देती हूं। – स्वाति खिलरानी, ब्यूटी एक्सपर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button