क्रिकेटखेल

IND vs ENG T20 World Cup Semi Final : इंडिया और इंग्लैंड के बीच ‘महासंग्राम’ आज, जानें पिच और मौसम का हाल

टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप रहकर अंतिम चार में पहुंची है। वहीं, इंग्लैंड ने ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।

एडिलेड में ऐसा रहेगा मौसम

भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान एडिलेड के मौसम पर भी सबकी निगाहें रहने वाली हैं। ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार एडिलेड में सुबह के समय बारिश की 40% संभावना है। लेकिन, मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) शुरू होना है। ऐसे में यदि सुबह या दोपहर में बारिश होती भी है तो उसका मैच पर शायद कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज ?

खबरों के अनुसार भारत और इंग्लैंड का मैच उस पिच पर होगा, जिसे इसी टूर्नामेंट में पहले भी मैच के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है। पुरानी पिच पर मैच होने से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी और भारत के रविचंद्रन अश्विन इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड की टीम में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अश्विन का रिकॉर्ड भी बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार है। इसके अलावा इस पिच में धीमी गेंदों पर बल्लेबाज आउट हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- T-20 World Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल! सेमीफाइनल में टीम इंडिया को दिखाना होगा कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा चुके हैं कुल 22 मैच

टी20 क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं। जहां टीम इंडिया ने 12 और इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा अगर टी20 वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारत और इंग्लैंड की टीमें 2007, 2009 और 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं। टी20 विश्व कप में खेले गए 3 मुकाबलों में भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है।

संभावित प्लेइंग-11

भारत

रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

इंग्लैंड की टीम

जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button