
इंदौर। राजनीति में आने के बाद करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाने के आरोपों वाले वायरल वीडियो पर बुधवार को कृषि मंत्री कमल पटेल का जवाब आया। peoplesupdate.com के सवाल पर उन्होंने कहा- जो लोग ऐसा कह रहे हैं वो सठिया गए हैं। पगला गए हैं। मंत्री ने कहा- इन सभी पर मानहानि का केस करूंगा। इनकी हालत भी वैसी होगी, जो राहुल गांधी की हो रही है।
बता दें कि मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक व्यक्ति एक वेयर हाउस के सामने खड़े होकर बता रहा था कि यह कृषि मंत्री कमल पटेल का है। उन्होंने राजनीति में आने के बाद किसानों को लूटकर 1000 करोड़ की संपत्ति बना ली है। युवक ने मंत्री के खिलाफ सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग की थी।
मानहानि का दावा लगाऊंगा
बुधवार शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे कमल पटेल से जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोग सठिया गए हैं। बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं मानहानि का दावा लगाऊंगा। इनकी हालत भी राहुल गांधी जैसी होगी।
यह भी पढ़ें राहुल ने अहंकार में OBC को अपशब्द कहे, माफी भी नहीं मांग रहे, ये तो चोरी और सीनाजोरी : शिवराज
40 एकड़ से 1000 एकड़ हो गई जमीन
वायरल वीडियो में व्यक्ति कृषि मंत्री के वेयरहाउस दिखाते हुए जनता को यह बता रहा है कि जिस समय कृषि मंत्री राजनीति में नहीं आए थे उनके पास मात्र 40 एकड़ जमीन थी। वह भी तीन भाइयों की संपत्ति थी। यह लाल मुरम वाली मिट्टी थी। उसमें कोई फसल पैदा नहीं हो सकती थी। आज कृषि मंत्री के पास 1000 एकड़ से ऊपर जमीन निकल आएगी।
#इंदौर : लोग पगला गए हैं। झूठे आरोप लगाते हैं। मैं इन पर #मानहानि का केस करूंगा। इनकी हालत भी वही होगी जो #राहुल_गांधी की हुई : 1000 एकड़ जमीन के आरोपों पर कृषि मंत्री #कमल_पटेल।#MPNews #PeoplesUpdate @KamalPatelBJP @minculturemp #Defamation @RahulGandhi @narendramodi… pic.twitter.com/RqNTCHScp9
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 29, 2023
ED, सीबीआई से जांच की मांग
युवक ने वीडियो में एक संपत्ति दिखाते हुए कहा कि 500 करोड़ की संपत्ति तो यही है जो उन्होंने अपने बेटों के लिए बनवा रखी है। इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी उन पर ईडी या सीबीआई की रेड नहीं डलवाते। वायरल वीडियो में व्यक्ति ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी आपका पद निष्पक्ष पद होता है। आप यदि निष्पक्ष कार्रवाई कर रहे हैं तो कृषि मंत्री के वायरल वीडियो पर दिख रहे वेयरहाउस पर ED की कार्रवाई होना चाहिए
आप नेता है वीडियो में दिख रहा व्यक्ति
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि यह वीडियो आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने ‘गंदी’ राजनीति के तहत साजिशन तैयार किया है। इसके जरिये मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति हरदा जिले का ‘आप’ नेता आनंद जाट है।
यह भी पढ़ें भोपाल : पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा- अडाणी को बचाने के लिए PM मोदी लोकतंत्र का घोंट रहे गला