
आगरा। आगरा में बुधवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। मथुरा से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस की दो जनरल बोगी में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों बोगी जलकर खाक हो गई। यह ट्रेन फिरोजपुर से सिवनी के बीच चलती है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई यात्री झुलसे हैं। जबकि, कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद रेलवे विभाग के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों ट्रेक पर ट्रैफिक रोका
पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने के बाद आगरा से धौलपुर के बीच रेल ट्रैफिक को रोका गया है। फिलहाल, अप और डाउन दोनों ट्रेक बंद कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पर पाने के प्रयास जारी हैं। रेलवे के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं और रेल ट्रेक को क्लियर करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस हादसे के कारण वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से दिल्ली के बीच आने-जाने वाली कई ट्रेनों को बीच वाले स्टेशनों पर रोक दिया गया है।
तेज धमाके के बाद ट्रेन में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, भांडई रेलवे स्टेशन को पार करते ही ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ, इसके बाद आगरा-धौलपुर के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग लग गई। घटना के बाद तत्काल ट्रेन को रोककर यात्रियों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक दो डिब्बे जलकर खाक हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
कैसे लगी आग ?
रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि यह एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी और मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है। ट्रेन के आगरा स्टेशन से रवाना होने के बाद दोपहर पौने चार बजे इंजन के बाद चौथे डिब्बे में आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन को रोका गया और डिब्बों को खाली कराया गया। फिलहाल, यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी।
देखें VIDEO- https://x.com/psamachar1/status/1717157349809672466?s=20
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, बेकाबू होकर कार डिवाइडर से टकराई; 3 घायल