
भोपाल। मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद अब काउंटिंग की तैयारी चल रही है। इसी बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन गुरुवार को भोपाल के मतगणना स्थल पुरानी जेल पहुंचे। उन्होंने 3 दिसंबर को जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया।
कलेक्टर आशीष सिंह के साथ उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम का जायजा लिया। साथ ही सुरक्षा, डाक मतपत्र समेत अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके बाद मतगणना की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की।
सीसीटीवी से की जा रही मॉनीटरिंग को देखा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबलें, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। बाद में उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। साथ ही मतगणना स्थल परिसर में रूके हुए निर्वाचन अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से चर्चा की और सीसीटीवी के माध्यम से कक्ष से ही स्ट्रॉन्ग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को देखा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन मतगणना व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
#भोपाल : #मुख्य_निर्वाचन पदाधिकारी मप्र #अनुपम_राजन ने पुरानी जेल पहुंचकर #मतगणना_स्थल का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कलेक्टर #आशीष_सिंह ने मतगणना स्थल की तैयारियों के बारे में अवगत कराया, देखें #VIDEO #Bhopal @CollectorBhopal @CEOMPElections #AnupamRajan… pic.twitter.com/yfZ9Kh5FbG
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 23, 2023
पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होगी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने निर्देश दिए कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करें। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से उपलब्ध रहें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा, नोडल मतगणना संदीप केरकेट्टा, डिप्टी डीईओ रविशंकर राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- भोपाल में AQI लेवल 300 पार : कलेक्टर ने देखी PUC जांच की व्यवस्था, फुल टैंक कराने पर गाड़ी का पीयूसी मुफ्त मिलेगा