
भोपाल। मप्र के साढ़े 4 लाख पेंशनर्स (Mp pensioners news) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) की सहमति के बाद 5 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश वित्त विभाग ने जारी कर दिए हैं। अब सातवां वेतनमान पाने वाले पेंशनर्स को 28 प्रतिशत से बढ़कर 33 प्रतिशत महंगाई राहत का लाभ मिलेगा। वहीं इस वृद्धि के बाद छठवां वेतनमान प्राप्त पेंशनर्स को 201 प्रतिशत महंगाई राहत का लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों का डीए पहले ही मंजूर किया
राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को डीए पहले ही मंजूर कर दिया है। वर्तमान में कर्मचारियों को 34 प्रतिशत डीए का लाभ मिल रहा है। हालांकि, यह केंद्र द्वारा स्वीकृत 38 प्रतिशत से अभी कम है। फिर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों सहित पेंशनर्स के प्रति भी दरियादिली दिखाते रहे हैं। इसी कड़ी में वित्त विभाग ने पेंशनर्स को महंगाई राहत देने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखा था। छग सरकार से सहमति मिलते ही प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया और सीएम ने दो दिन में ही प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
80 या उससे अधिक उम्र वालों को भी मिलेगी राहत
वित्त विभाग ने बुधवार शाम पेंशनर्स को भी 5 प्रतिशत महंगाई राहत दिए जाने के आदेश जारी कर दिए। आदेश में कहा गया है कि 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनर्स को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत देय होगी। महंगाई राहत का लाभ अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी। सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को बढ़ी हुई महंगाई राहत का लाभ नहीं मिलेगा।