भोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

निर्वाचन आयोग ने जारी की मप्र सहित 6 सीटों पर राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना, 4 अक्टूबर को मतदान

जिन 6 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से 5 सीट इस्तीफ के बाद खाली हुई है वहीं महाराष्ट्र से सांसद राजीव शंकर सातव के निधन के बाद एक सीट खाली हुई है।

भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक मध्यप्रदेश सहित देश भर में खाली 6 सीटों पर चुनाव आयोजित किए जाएंगे। चुनाव के लिए मतदान 4 अक्टूबर को कराए जाएंगे। जिन 6 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से 5 सीट इस्तीफ के बाद खाली हुई है वहीं महाराष्ट्र से सांसद राजीव शंकर सातव के निधन के बाद एक सीट खाली हुई है।

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में खाली हुई राज्यसभा की सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर है। जबकि नामांकन स्क्रूटनी 23 सितंबर को होगी। वहीं, 27 सितंबर को नामांकन वापस लिए जाएंगे। मतदान 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे और इसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button