भोपालमध्य प्रदेश

बंसल ग्रुप पर IT रेड: हॉस्पिटल… कंस्ट्रक्शन… ऑयल और कॉलेज में कैश लेनदेन, सरिया में 70 करोड़ की बोगस खरीदी

बंसल ग्रुप के भोपाल, मंडीदीप और इंदौर स्थित 3 दर्जन ठिकानों पर आईटी का छापा

देश का पहला वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रीडेवलप कर सुर्खियों में आए बंसल ग्रुप के करीब 3 दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामारी शुरू की है। ग्रुप के संचालक सुनील और अनिल बंसल के इंदौर, भोपाल और मंडीदीप में फैले कारोबार, फैक्ट्री और कर्मचारियों को छानबीन के दायरे में लिया गया है। सभी ठिकानों से विभाग को टैक्स चोरी से जुड़े ढेरों दस्तावेज, नकदी और करोड़ों रुपए मूल्य की बेशकीमती ज्वेलरी बरामद हुई है।

सरिया में 70 करोड़ की बोगस खरीदी

ग्रुप के टीएमटी सरिया के कामकाज में ही 70 करोड़ की बोगस खरीदी मिली है। बंसल अस्पताल की आय का बड़ा हिस्सा छिपाया जा रहा था। मरीजों से कैश लेने और डॉक्टरों को दो नंबर में पेमेंट हो रहा था। एक कर्मचारी के घर से डॉक्टरों के नाम लिखे 150 लिफाफे मिले हैं, जिनमें 15 लाख रुपए रखे थे। कॉलेज, कंस्ट्रक्शन, ऑयल और माइंस कारोबार में भी टैक्स चोरी की छानबीन जारी है।

कम्प्यूटरों से निकलवाया डाटा ग्रुप के लोगों के फोन कब्जे में

विभागीय अफसर देर रात तक कम्प्यूटर विशेषज्ञों की मदद से हिसाब किताब संबंधी सारा बैकअप निकलवाते रहे। छापामार टीम ने सुनील-अनिल बंसल और हिसाब-किताब से जुड़े अधिकारियों के फोन-मोबाइल कब्जे में लेकर उनसे जांच में सहयोग करने का आग्रह किया। बंसल हास्पिटल के हिसाब-किताब को अपने कब्जे में लेकर अधिकारियों ने मरीजों का इलाज यथावत चलने दिया।

कोरोना के दौरान भी अस्पताल की आय छिपाने की छानबीन

बंसल ग्रुप ने सागर में एक अस्पताल भी खरीदा है। इसमें बुंदेलखंड के एक मंत्री के पार्टनर होने की चर्चा है। आयकर टीम सौदे से जुड़े दस्तावेजों को जब्त कर संचालकों से पूछताछ कर रही है। कोविड के दौरान भी बंसल अस्पताल के हिसाब-किताब में आय छिपाने की छानबीन हो रही है। बंसल-1 और अन्य कंस्ट्रक्शन के कारोबार में बड़ी रकम नकद में लेने के साक्ष्य मिले हैं।

गाड़ियों पर रिंग सेरेमनी के स्टिकर लगाकर पहुंची टीम

छापामारी की गोपनीयता बनाए रखने आयकर अफसर रिंग सेरेमनी के स्टिकर लगी गाड़ियों से बंसल के ठिकानों पर पहुंचे। आयकर अफसरों ने जैसे ही बंसल के घर-दफ्तरों पर दस्तक दी, सभी जगह हड़कंप मच गया। छापामारी में आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के करीब 150 अधिकारी-कर्मचारी और इतने ही सुरक्षाकर्मियों को लगाया है। सभी टीमों ने सुबह करीब 6 बजे एक साथ सभी ठिकानों पर छापा मारा।

ये भी पढ़ें- बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा: रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीम, भोपाल सहित कई शहरों में सर्चिंग जारी

स्टेशन से आया सुर्खियों में

बंसल ग्रुप पिछले साल उस समय सुर्खियों में आया जब उसने भोपाल में देश के पहले निजी क्षेत्र के रानी कमलापति वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट किया। इसका शुभारंभ पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। बंसल बंधु करीब ढाई दशक से कंस्ट्रक्शन और ठेकेदारी के काम में सक्रिय हैं।

यहां चल रही छापामारी

  • बंसल हॉस्पिटल, भोपाल
  • बंसल न्यूज एसडी
  • बंसल आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड (टीएमटी सरिया), मंडीदीप
  • बंसल माइंस एंड मिनरल्स
  • बंसल पाथवे (रानी कमलापति रेलवे स्टेशन) भोपाल
  • बंसल एक्सट्रेशन एंड एक्सपोर्ट
  • बंसल सोया कुकिंग ऑयल
  • बंसल टेक प्रोफेशनल्स
  • बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड
  • बंसल वन, भोपाल
  • बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्स एंड टेक्नोलॉजी
  • बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्स एंड टेक्नोलॉजी एंड साइसेंस
  • बंसल कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  • बंसल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग
  • सुशीला देवी
  • बंसल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, इंदौर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button