
आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। यहां नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात सड़क हादसा हो गया। कोहरे के कारण ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत
सुसनेर थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात करीब 3 बजे जिले के कोटा मार्ग पर हुआ। उस समय घना कोहरा था और दोनों ही गाड़ियों की स्पीड ज्यादा थी। जिसके चलते दोनों के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर परिषद सुसनेर के शासकीय हॉस्पिटल में भेजा गया है।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और दोनों को कार सवार को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़ फरार हो गया। सुसनेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर के रहने वाले हैं मृतक
पुलिस को घटनास्थल से दोनों मृतक के पहचान पत्र मिले। पहचान पत्र और गाड़ी के नंबर से पता चला कि दोनों इंदौर के रहने वाले थे। कार में सवार लोगों की पहचान नरेंद्र राजपूत और अतुल ठेकेदार के रूप में हुई है।
ये भी पढ़़ें – झांसी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, MP के टीकमगढ़ के निवासी थे मृतक