
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रियों को जानकारी देते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि 2 फरवरी को दिल्ली में मध्य प्रदेश के नए भवन का लोकार्पण होगा। इस कार्यक्रम में सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे और वहीं पर कैबिनेट की बैठक भी होगी।
101.46 करोड़ के प्रस्ताव को दी मंजूरी
शिवराज सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में PG (पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स) में 85 सीट बढ़ाने के लिए 101.46 करोड़ रुपए के प्रस्ताव की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है।
#मध्यप्रदेश के #नर्मदापुरम में 150 करोड़ रुपए से बनेगा फोरलेन। सिवनी में 108 करोड़ रुपए से सड़क निर्माण और सागर मेडिकल कॉलेज में PG की 85 सीटें बढ़ाने को #शिवराज कैबिनेट की मंजूरी।@ChouhanShivraj #ShivrajCabinetDecision #Shivraj_cabinet #MPCabinet #PeoplesUpdate
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 24, 2023
विकास यात्रा की समीक्षा करने के मंत्रियों को निर्देश
नई दिल्ली में नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन का 2 फरवरी को लोकार्पण किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा को लेकर प्रभारी मंत्रियों को समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए हैं।
बैंक ऋण पर 2% अतिरक्त ब्याज
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट ने महिला स्व-सहायता समूहों को 3 लाख रुपए तक की सीमा के बैंक ऋण पर अतिरिक्त 2% ब्याज की प्रतिपूर्ति देने का निर्णय किया है। प्रदेश सरकार ने राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित महिला स्व-सहायता समूहों की माताओं-बहनों को संबल देने का काम किया है।
कैबिनेट ने अहम प्रस्तावों को दी मंजूरी
कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण सड़कों के बारे में भी निर्णय लिए गए है। इसमें नर्मदापुरम में लगभग 150 करोड़ रुपए के फोरलेन मार्ग को स्वीकृति दी गई। सिवनी में 108 करोड़ रुपए की सड़कों की स्वीकृति दी गई। सीहोर जिले के में 121 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति की गई।
वहीं कैबिनेट ने संविदा शाला शिक्षक को प्राथमिक शिक्षक/प्रयोगशाला शिक्षक से प्रतिस्थापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
#दिल्ली में #मध्य_प्रदेश भवन का लोकार्पण 2 फरवरी को होगा। उस दिन सभी मंत्री दिल्ली में मौजूद रहेंगे और वहीं पर #कैबिनेट की बैठक भी होगी। मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने यह जानकारी आज कैबिनेट बैठक के पहले मंत्रियों को दी।@ChouhanShivraj @BJP4MP #MPCabinet #PeoplesUpdate pic.twitter.com/t83hJ7It9V
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 24, 2023