
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर-आलिया भट्ट आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर रणबेलिया की शादी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं। इस शादी में फेरों को लेकर अब आलिया के भाई राहुल भट्ट ने खुलासा किया है। क्या आप जानते हैं रणबीर और आलिया ने सात फेरे नहीं बल्कि 4 फेरे लिए हैं।
पंडित जी ने हर फेरे का मतलब भी समझाया: राहुल भट्ट
राहुल भट्ट ने खुलासा किया कि लवबर्ड्स ने सात फेरे के ट्रेडिशन को फॉलो नहीं किया है, उन्होंने सिर्फ 4 फेरे लिए हैं। पंडित जी ने दोनों को चारों फेरे के मतलब भी समझाए, जैसे एक होता है धर्म के लिए दूसरा संतान के लिए होता है। राहुल ने बताया कि रणबीर-आलिया की शादी एक विशेष पंडित ने करवाई है, जो कई सालों से कपूर खानदान से जुड़े हुए हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह सब काफी दिलचस्प था। मैं ऐसे घर से आता हूं, जहां कई जातियों के लोग रहते हैं। 7 फेरे नहीं हुए लेकिन रिकॉर्ड के लिए 4 फेरे हुए।
वहीं आलिया-रणबीर की शादी पर महेश भट्ट ने कहा, ‘ कौन कहता है कि फेयरी टेल्स के सच होने का जमाना चला गया है?’
आलिया ने शादी की फोटोज के साथ पोस्ट शेयर किया
आलिया ने शादी की फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, आज अपने परिवार और दोस्तों के बीच घर पर हमारे पसंदीदा जगह पर, जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं। हमने वहीं शादी की है। हमारे पीछे पहले से ही बहुत यादे हैं और अब हम इंतजार नहीं कर सकते एक साथ और नई यादें बनाने के लिए … यादें जो प्यार, हंसी, कंफर्ट साइलेंस, मूवी नाइट्स और सिली फाइट्स से भरी हुई हैं। हमारे जीवन में इस स्पेशल मूंमेट और खास बनाने के आप सभी का धन्यवाद। लव रणबीर और आलिया
क्या रिसेप्शन होगा?
रणबीर- आलिया की शादी के बाद सभी को उनके रिसेप्शन का बेसब्री से इंतजार था। पहले आई खबरों के मुताबिक शादी के बाद यह कपल इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए 16 और 17 अप्रैल को दो ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करने वाला था। लेकिन हाल ही में रणबीर की मां अभिनेत्री नीतू कपूर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, किसी तरह का कोई रिसेप्शन आयोजित नहीं होगा।
शादी के बाद रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र
वर्कफ्रंट की बात करें तो, फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रणबीर और आलिया की शादी के बाद पहली रिलीज होगी( अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी हैं। बता दें कि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें- Ranbir-Alia Wedding : एक-दूजे के हुए रणबीर-आलिया, शादी की तस्वीरें आई सामने, Kiss करते दिखे दूल्हा-दुल्हन