ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

4 दिन में 40 कैमरे और 450 कारों की डिटेल्स निकाली… तब जाकर बेनकाब हुआ अंतर्राज्यीय चोर गिरोह, 35 लाख की मूर्तियां, सिंहासन और अन्य सामान बरामद; 3 गिरफ्तार और सरगना फरार

भोपाल। कोहेफिजा थाने के एयरपोर्ट रोड स्थित वर्धमान नगर जैन मंदिर में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 35 लाख कीमत की अष्ट धातु की मूर्तियां, सिंहासन, छत्र और अन्य सामान जब्त किया गया है।

इस गिरोह का सरगना अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभी छापे मार रही है। चार दिन पुरानी यह वारदात सीसीटीवी केमरों में कैद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे 40 कैमरों के डीवीआर को खंगाला। इसमें लगभग 450 वाहन रात को उस समय गुजरते हुए दिखे। पुलिस ने इनका रिकॉर्ड तलाशा और आखिरकार चोरों को हिरासत में ले ही लिया।

स्पेशल टीम को मिली कामयाबी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 25 सितंबर को इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जैन समाज के पदाधिकारियों ने बताया था कि अज्ञात बदमाश मंदिर से अष्ट धातु की मूतियों समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक स्पेशल टीम बनाई थी, जिसमें कोहेफिजा थाना, सायबर सेल और क्राइम ब्रांच के अफसरों को शामिल किया गया।

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और पीएसटीएन डाटा एकत्रित कर घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे 40 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद करीब 450 संदिग्ध वाहनों को चिन्हित किया। इसके बाद एक संदेही कार चालक सोनू योगी उर्फ संदीप को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी रोहित दांगी, आनंद दांगी और बहादुर सिंह दांगी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने बाद में रोहित और आनंद को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि सरगना बहादुर सिंह अब भी फरार है।

केवल जैन मंदिरों को ही बनाते थे निशाना

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अष्टधातु की बड़ी मूर्ति 20 किलो वजनी बड़ी मूर्ति, 10 किलोग्राम वजनी छोटी मूर्ति, चंदी के एक-एक किलोग्राम के 2 सिंहासन, चांदी के छत्र और अन्य कीमती सामान बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना में उपयोग की गई कार भी जब्त कर ली है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी इससे पहले अयोध्या नगर, बैरागढ़ और करोंद इलाके में स्थित जैन मंदिरों में भी चोरी का प्रयास कर चुके हैं। जैन मंदिरों में ही चोरी करने के पीछे बदमाशों ने कारण बताया है कि वहां एक साथ कीमती सामान मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है। पुलिस अब प्रदेश के जैन मंदिरों मे हुई चोरियों की भी डिटेल निकाल रही है।

ये आरोपी हुए अरेस्ट

इस मामले में सोनू योगी उर्फ संदीप (25) निवासी पंचवटी कालोनी निशातपुरा, रोहित दांगी (19) निवासी लांबाखेड़ा ईंटखेड़ी और आनंद दांगी (21) निवासी रिंग गार्डन करोंद को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का मुख्य सरगना बहादुर सिंह दांगी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त ने 31 हजार, खंडेलवाल दिगंबर जैन सभा ने 51 हजार रुपए और वर्धमान नगर जैन मंदिर समिति ने 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में महाजाम : एयर शो देखने की खुशी को ट्रेफिक की अव्यवस्था ने छीना, घंटों तक जाम में फंसे रहे हजारों वाहन और लोग, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button